GT Vs RR: रजवाड़े बदलेंगे इतिहास या गुजरात रखेगा जीत की परंपरा बरकरार

वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम RR को एक बार फिर से हराकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेगी। GT अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए तीनों मैच अपने नाम किए हैं। RR का खाता अभी नहीं खुला है, इस मैच में वो अपना खाता खोलना चाहेगी।

New Update
gt rr .png

Image Credit IPL/BCCI

IPL 2023 के 23वें मैच में पिछली बार की दोनों फाइनलिस्ट टीमें GT Vs RR आमने-सामने होंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के सामने पिछली साल की रनर अप राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम होगी।

जोकि इस मैच को जीतकर GT से पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम RR को एक बार फिर से हराकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहेगी। GT अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए तीनों मैच अपने नाम किए हैं। RR का खाता अभी नहीं खुला है, इस मैच में वो अपना खाता खोलना चाहेगी। इस मैच के रोमांचक होने की पूरी आशा है।  

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में 2 विकेट से हराया

हेड टू हेड 

  • कुल मैच: 3
  • GT जीता: 3
  • RR जीता: 0

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

ipl 2023 1

  • IPL मैच: 21
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते:
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते: 13
  • पहली पारी का औसतन स्कोर 163 रन 
  • उच्चतम स्कोर: 207 KKR बनाम GT (2023) 
  • न्यूनतम स्कोर: 102 RR बनाम SRH  (2014) 
  • सर्वाधिक रन: अजिक्य रहाणे - 308 रन 
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: जोस बटलर (RR) 106 रन बनाम RCB (2022) 
  • सर्वाधिक विकेट: प्रवीण तांबे - 8 विकेट 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर: 4/14 भुवनेश्वर कुमार (SRH) बनाम RR (2014)

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: धीमी पारी को लेकर ट्रोल हुए KL Rahul, लोग बोले- वनडे विश्वकप की तैयारी शुरू

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल 

rr .png

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच रविवार, 16 अप्रैल को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: कोहली के कैच पर खुशी से झूम उठीं Anushka Sharma... Virushka के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल

मौसम और पिच

Gujarat Titans 1

अहमदाबाद में रविवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। मगर मौसम में 27% नमी रहेगी। तापमान न्यूनतम 26 और अधिकतम 39 डिग्री रहेगा। हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है, जिसका मतलब है कि यह दोनों टीमों के बीच एक समान मौका देगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। मैच के दूसरे भाग में अगर नमी नहीं आई, तो स्पिनर खेल में आएंगे। जमने के बाद बल्लेबाजों को भी यहां अच्छी खासी मदद मिलती है। 

ये भी पढ़ें: अगर एक कॉल नहीं आता, तो फिर LSG के लिए खेल रहे होते Hardik Pandya

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11

िै

GT: 

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा  (विकेटकीपर), डेविड मिलर, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया,  राशिद खान, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी। 

RR: 

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और जेसन होल्डर। 

Latest Stories