'मुझे ये प्लेइंग-11 में चाहिए', इस खिलाड़ी के लिए सिलेक्टर्स से भिड़ गए थे कोहली

Virat Kohli की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। लिमिटेड ओवर्स में भले ही वह आईसीसी की ट्रॉफी न जीत पाए हो, लेकिन में उनकी अगुआई में टीम काफी लंबे समय तक नंबर-1 के पायदान पर रही।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
s

Virat Kohli, image twitter

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। लिमिटेड ओवर्स में भले ही वह कभी आईसीसी की ट्रॉफी न जीत पाए हो, लेकिन उनकी अगुआई में टीम काफी लंबे समय तक नंबर-1 के पायदान पर रही। कोहली को तेज गेंदबाजों का कप्तान कहा जाता था। 

पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी में से सुधार आया है, उसका पूरा क्रेडिट पूर्व कप्तान विराट कोहली को जाता है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते। इन खिलाड़ियों में एक नाम युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी है। सिराज के इंटरनेशनल करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में विराट ने एक बड़ा रोल भी प्ले किया। 

ये भी पढ़ें- WTC Final की तैयारियों में जुटे Rohit Sharma, नेट्स पर बहाया पसीना

image credit ipl/ bcci

कार्तिक ने खोला राज

मोहम्मद सिराज को लेकर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बड़ा खुलासा किया है। कार्तिक के अनुसार युवा पेसर को विराट कोहली का जबरदस्त सपोर्ट मिला। IPL 2023 से पहले क्रिकबज के स्पेशल शो 'राइज ऑफ न्यू इंडिया' में कार्तिक ने कहा था कि कोहली सिराज को हर हाल में अपनी टीम में देखना चाहते थे। कार्तिक ने कहा, 

''मोहम्मद सिराज को सिलेक्टर्स ड्रॉप करने वाले थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें बैक किया और उस दौरान कहा था कि मुझे यह गेंदबाज मेरी प्लेइंग XI में चाहिए।'' 

कोहली को मानते हैं बड़ा भाई

दिनेश कार्तिक ने आगे अपने बयान में कहा कि मोहम्मद सिराज विराट कोहली को अपना बड़ा भाई मानते हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं। कार्तिक के अनुसार,

''सिराज कोहली को बड़ा भाई मानता है और उनको राह दिखाने वाला भी। उनके बुरे दौर में कोहली ने उनका सहयोग किया, जिसकी तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज केवल दो ही व्यक्तियों का सम्मान ज्यादा करते हैं, जिसमें विराट कोहली और भारत अरुण का नाम शामिल है। क्योंकि उनके शुरुआत करियर में भारत अरुण का योगदान अहम रहा था।''

Sunil Gavaskar

RCB के लिए किया कमाल 

आईपीएल 2023 में भले ही आरसीबी प्लेऑफ न पहुंची हो, लेकिन सिराज का प्रदर्शन काफी जोरदार था। युवा पेसर ने 14 मुकाबलों में 19.74 की शानदार औसत से कुल 19 विकेट अपने नाम किए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में भी उनके टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

ये भी पढ़ें- 'वह एक गन प्लेयर है', 5वां IPL जीतने के बाद इस खिलाड़ी के मुरीद हुई स्टीफन फ्लेमिंग

Latest Stories