Champions Trophy: आज इतने बजे से खरीदें भारत के मैचों का टिकट, सिर्फ 3000 में देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

भारतीय टीम के Champions Trophy 2025 में सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे। यहां जानिए Team India के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे और उनका टिकट कितने का बिकेगा?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price

When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वैसे तो एक ही टूर्नामेंट है, लेकिन इसके मैच 2 अलग-अलग देशों में खेले जाएंगे। भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे क्योंकि उसने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। दरअसल पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री बीते सप्ताह मंगलवार से शुरू हो गई थी। अब ICC ने दुबई में होने वाले भारतीय टीम के मैचों पर बड़ा अपडेट दिया है।

When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price

ICC ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है कि दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की बिक्री भारतीय समयानुसार आज यानी 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि ग्रुप ए में होने वाले भारत के तीन मैच और पहले सेमीफाइनल मैच के टिकट आज शाम साढ़े 5 बजे से खरीदे जा सकेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टिकटों का प्राइस भी उजागर किया है। दुबई में होने वाले मैचों का सबसे सस्ता टिकट सऊदी अरब की मुद्रा में 125 दिरहम का बिकेगा। भारतीय मुद्रा में यह करीब 3,000 रुपये के बराबर है। यदि आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच या दुबई में होने वाले किसी अन्य चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 3 हजार रुपये चुकाने होंगे।

दुबई में कौन-कौन से मैच होंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है। भारत जब-जब चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का मैच खेलेगी, वह दुबई में खेला जाएगा। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। ICC द्वारा जारी किए गए अपडेट में यह भी खुलासा हुआ कि फाइनल मैच का टिकट पहला सेमीफाइनल संपन्न होने के बाद ही उपलब्ध करवाया जाएगा।

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Gautam Gambhir ने भरी हुंकार, निडर होकर खेलने की कही बात, पढ़ें पूरा स्टेटमेंट

खिलाड़ियों की फीस बाकी, मैच फिक्सिंग कांड, बस ड्राइवर ने किट बैग हथिया, Bangladesh Premier League बना तमाशा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

"युवी पाजी खुश....." Abhishek Sharma ने 5वें मुकाबलें के बाद युवराज सिंह को दिया श्रेय,

Suryakumar Yadav ने धोनी की परंपरा को रखा बरकरार, सबसे युवा खिलाड़ी को सौंपी विनिंग ट्रॉफी, जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो

Latest Stories