/sportsyaari/media/media_files/2025/02/03/FlRw7PRNMi1WkCPrCY3q.jpg)
When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price
When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वैसे तो एक ही टूर्नामेंट है, लेकिन इसके मैच 2 अलग-अलग देशों में खेले जाएंगे। भारतीय टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे क्योंकि उसने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। दरअसल पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री बीते सप्ताह मंगलवार से शुरू हो गई थी। अब ICC ने दुबई में होने वाले भारतीय टीम के मैचों पर बड़ा अपडेट दिया है।
When and How to Buy Champions Trophy 2025 Dubai Tickets India vs Pakistan Ticket Price
ICC ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है कि दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की बिक्री भारतीय समयानुसार आज यानी 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी। बताते चलें कि ग्रुप ए में होने वाले भारत के तीन मैच और पहले सेमीफाइनल मैच के टिकट आज शाम साढ़े 5 बजे से खरीदे जा सकेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टिकटों का प्राइस भी उजागर किया है। दुबई में होने वाले मैचों का सबसे सस्ता टिकट सऊदी अरब की मुद्रा में 125 दिरहम का बिकेगा। भारतीय मुद्रा में यह करीब 3,000 रुपये के बराबर है। यदि आप भारत बनाम पाकिस्तान मैच या दुबई में होने वाले किसी अन्य चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम 3 हजार रुपये चुकाने होंगे।
दुबई में कौन-कौन से मैच होंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को रखा गया है। भारत जब-जब चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज का मैच खेलेगी, वह दुबई में खेला जाएगा। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। ICC द्वारा जारी किए गए अपडेट में यह भी खुलासा हुआ कि फाइनल मैच का टिकट पहला सेमीफाइनल संपन्न होने के बाद ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
Read More Here:
"युवी पाजी खुश....." Abhishek Sharma ने 5वें मुकाबलें के बाद युवराज सिंह को दिया श्रेय,