Ranji Trophy Salary: एक रणजी मैच से कितनी हो जाती है कमाई? केवल चार दिन में बन सकते हैं लखपति

Ranji Trophy Salary: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को जानिए किस आधार पर तंख्वाह मिलती है। क्या सच में कोई खिलाड़ी चंद दिनों में लखपति बन सकता है?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
What is Ranji Trophy Salary Per Match

What is Ranji Trophy Salary Per Match

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

What is Ranji Trophy Salary Per Match: रणजी ट्रॉफी का विषय पिछले दिनों चर्चाओं में रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया के 2 सीनियर खिलाड़ियों ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है। यह अलग बात है कि वे दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित मुंबई टीम के लिए खेलते हैं और विराट की टीम दिल्ली है। उनके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भी रणजी ट्रॉफी के मैचों में भाग लिया था, मगर क्या आप जानते हैं कि एक रणजी मैच के लिए कोई खिलाड़ी कितना पैसा कमा लेता है?

What is Ranji Trophy Salary Per Match

BCCI द्वारा सेट किए गए पे-ग्रेड पर नजर डालें तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी अनुभव के आधार पर बांटी गई है। यदि किसी खिलाड़ी ने 20 रणजी मैच खेले हैं तो उसे प्रतिदिन 40 हजार रुपये तंख्वाह के रूप में मिलते हैं। वहीं अगर किसी खिलाड़ी को 20-40 रणजी मैचों का अनुभव है तो उसे 50 हजार रुपये प्रतिदिन मिलते हैं और यदि किसी प्लेयर ने 40 से अधिक रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं तो उसकी प्रतिदिन तंख्वाह के तौर पर 60 हजार रुपये मिलते हैं।

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक मैच 4 दिन तक चलता है, हालांकि नॉकआउट मुकाबले 5 दिन तक चलते हैं। खैर यहां लीग मैचों की बात करें तो अगर कोई मैच पूरे 4 दिन खेला जाता है तो 40 से अधिक रणजी ट्रॉफी मैचों का अनुभव रखने वाला प्लेयर प्रति मैच 2 लाख 40 हजार रुपये की कमाई कर सकता है।

यदि किसी खिलाड़ी को 20 रणजी ट्रॉफी मैचों का अनुभव भी है और कोई मैच पूरे चार दिन खेला जाता है। वह कम अनुभवी खिलाड़ी भी प्रति मैच 1 लाख 60 हजार रुपये की कमाई कर सकता है।

Read More Here:

AUSW vs ENGW: ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को किया पस्त, सदरलैंड और किंग का शानदार प्रदर्शन

डॉली चायवाला से मिले Shoaib Akhtar, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर ने वीडियो किया शेयर, जानिए दोनों के बीच क्या हुई मजेदार बातचीत!

Indian Cricketers in Police: सिर्फ DSP सिराज ही नहीं, इन क्रिकेटरों ने भी पहनी वर्दी; पुलिस विभाग में मिला है बड़ा पद

Ranji Trophy: रोहित-विराट से गिल-जडेजा तक, रणजी मैच खेलने पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मैच फीस?

Latest Stories