IND VS IRE : मैच के बाद क्या बोले आयरलैंड के कप्तान

एक चीज जो साफ साफ पता लग चुकी है कि न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं है, और खुद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने यही बात मैच के बाद कही, लेकिन अपने पूरे बयान में उन्होंने क्या कहा, आइए आपको इस लेख में बताते हैं |

author-image
By Priyanshu navani
New Update
DS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मंगलवार को भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला गया जहां भारत ने आयरलैंड के खिलाफ एक तरफ जीत दर्ज की | इंडिया ने उस मैच में यूएसए को 8 विकेट से हरा दिया | लेकिन एक चीज जो साफ साफ पता लग चुकी है कि न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी बिल्कुल आसान नहीं है, और खुद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने यही बात मैच के बाद कही, लेकिन अपने पूरे बयान में उन्होंने क्या कहा, आइए आपको इस लेख में बताते हैं | 

इस मैच में आयरलैंड टॉस हार गई थी, जो उन्हें काफी ज्यादा भारी पड़ गया, और उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी, जहां वो भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए और सिर्फ 96 रनों पर ये टीम ऑल आउट हो गई | क्योंकि इस पिच पर बहुत असमान उछाल है, जो किसी भी टीम को अब तक ढंग से समझ नहीं आया | सिर्फ आयरलैंड ही नहीं बल्कि भारत को भी शुरूवात में बैलेबाजी में मुश्किल हुई थी, लेकिन बाद में भारत ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया था | 

मैच के बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस को लेकर बहुत बड़ी बात कही, जिसे ये पता लगा कि भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भी टॉस बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है | पॉल ने कहा की "टॉस ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई - बादल भरी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए रुका। हमें भारतीय गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाने की जरूरत थी। वे वास्तव में इतनी बार नहीं चूकते थे। उनका समूहन और लंबाई उत्कृष्ट थी। बीच का कोई भी समय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम कुछ दिनों के लिए यहां वापस आएंगे। कनाडा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

अब पॉल की बात से एक बात साफ होती है कि न्यूयॉर्क में एक टीम का टॉस जीतना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है | अब ऐसे में लग रहा है कि Ind vs Pak के मुकाबले में दोनों ही टीमें टॉस जीतना चाहेंगी

READ MORE HERE: 

Rishabh Pant की 'AAP KI ADALAT': एक स्टार क्रिकेटर की कहानी

Mr. 360 ने Babar Azam को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

Yusuf Pathan ने जीता चुनाव, Baharampur सीट पर मारी बाजी

Rishabh Pant से पहले Sanju Samson? BCCI Source

Latest Stories