Virat Kohli: न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने अपने फैंस को एक बार फिर खुश होने व जश्न मनाने का अवसर दिया। बीते दिन खेले गए मुकाबले में मेन इन ब्लू 249 रनों के साधारण स्कोर को भी डिफेंड करने में कामयाब हुई। इसका श्रेय टीम के गेंदबाजों और खासकर वरुण चक्रवर्ती को जाता है। लेग ब्रेक बॉलर ने पांच विकेट चटकाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

इसके अलावा ग्रुप-ए के इस मैच में कीवी टीम के विरुद्ध इंडियन टीम की फील्डिंग भी बेहद शानदार रही। मैच के बाद परंपरा के अनुसार बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) यह सम्मान प्राप्त करने में सफल हुए। उन्होंने मेडल पाने के बाद कैसा रिएक्शन दिया, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

Virat Kohli को मिला बेस्ट फील्डर का मेडल

भारत में खेले गए 2023 विश्व कप के दौरान इंडियन टीम में एक खास परंपरा की शुरुआत की गई। यह शुरुआत थी, मैच के दौरान सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित करने की। 2024 टी20 विश्व कप में भी यह जारी रहा। वहीं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर इसका सिलसिला बरकरार है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सर्वश्रेष्ठ फील्डर का नाम घोषित किया। इसकी दौर में वैसे तीन खिलाड़ी थे। इनमें अक्षर पटेल, विराट कोहली (Virat Kohli), व श्रेयस अय्यस शामिल रहे। वहीं कोहली इस खास मेडल को जीतने में कामयाब रहे।

टीम के ट्रेनिंग असिस्टेंट नुवान सेनेविरत्ने ने 36 वर्षीय खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया। वहां मौजूद खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक, सबने तालियां बजाकर व शोर मचाकर विराट (Virat Kohli) की हौसला अफजाई की। वहीं खुद कोहली यह मेडल पाकर काफी खुश नजर आए। उन्होंने मेडल पहने कैमरे के लिए पोज भी किया।

Read More Here:

"शानदार जीत" Team India ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता सबका दिल, सचिन से लेकर धवन तक, देखें दिग्गजों का कैसा रहा रिएक्शन