इन दिनों पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 12 सितंबर से हुई थी। इस घरेलू टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी दर्शकों के बीच विराट कोहली की दीवानगी देखने को मिली। यहां तक कि फैंस पाकिस्तान के इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की जर्सी पहनकर मैदान में नजर आए।
मैच के दौरान कैमरे में विराट कोहली की जर्सी को कैद कर लिया गया, और अब उनकी जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पाकिस्तान में विराट कोहली को काफी लोग पसंद करते हैं, हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग दुनिया के हर देश में है। लेकिन पाकिस्तान में उनके प्रति एक खास दीवानगी देखने को मिलती है।
Virat Kohli's number 18 Jersey during the Champions Cup tournament in Pakistan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- The Face of cricket, Kohli 🐐 pic.twitter.com/h0zViFTUJx
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में Virat Kohli पाकिस्तान जाएंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने के मूड में नजर नहीं आ रही है। इसलिए संभावना कम ही है कि किंग कोहली भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएंगे।
कोहली की चेन्नई टेस्ट की तैयारी
विराट कोहली फिलहाल चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज का दुसरा मुकाबाला कानपुर के मैदान में 26 सितंबर से खेला जाने वाला है। इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहाँ उन्हें 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये भारतीय टीम के लिए काफी अहम टेस्ट सीरीज होने वाली है।
READ MORE HERE:
Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे
आरसीबी के साथ जुड़े KL RAHUL ! वायरल वीडियो ने आईपीएल के सबसे बड़े रहस्य को किया उजागर
IND vs BAN: इन 3 बंगलादेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकता है अंतिम भारतीय टेस्ट दौरा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।