बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कभी लंदन में अपने बच्चे के साथ स्पॉट किए जाते हैं, तो कभी कीर्तन में एक साथ नजर आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस जोड़ी ने एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाया, जो फैंस को बेहद पसंद आया।

अनुष्का ने विराट को किया टीज

अनुष्का शर्मा ने नवरात्रि के दौरान टेस्टी स्नैक्स का आनंद लेते हुए एक फोटो शेयर की और इस बहाने पति विराट कोहली को मजाकिया ढंग से चिढ़ाया। फोटो में उनकी प्लेट में चाप और चटनी नजर आ रही है। इसके साथ ही अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, "नवरात्रि स्नैकिंग- सॉर्टेड," और विराट को टैग करते हुए जोड़ा, "आपके लिए थोड़ा बचा रही हूं, शायद (हंसी के इमोजी के साथ)।"

विराट का मोमो खाकर दिया मजेदार जवाब

अनुष्का का पोस्ट देखकर विराट कोहली भी चुप नहीं रहे और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में पकौड़े और मोमो खाते हुए एक तस्वीर शेयर की। विराट ने लिखा, "अच्छी चीज। मुझे मेरा फेवरेट मिल गया। मैं भी बचाने की पूरी कोशिश करूंगा (मजाकिया इमोजी के साथ)।"

विराट और अनुष्का का फूड वेंचर

आपको बता दें कि यह जोड़ी एक साथ 'ब्लू ट्राइब फूड्स' नामक एक फूड ब्रांड चला रही है, जो प्लांट-बेस्ड टेस्टी फूड्स प्रदान करता है। यह फूड ऑनलाइन भी डिलीवर किया जाता है, और अनुष्का और विराट खुद इसका ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं।

अनुष्का की अपकमिंग फिल्म

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे की डिलीवरी भी लंदन में ही की थी, और वह काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहती हैं। उनकी आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। अनुष्का पिछले 6 सालों से फिल्मों से दूर थीं और 2022 में फिल्म 'कला' में एक कैमियो में नजर आई थीं।

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।