Virat Kohli And Rahul Vaidya Fight: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बीच का लफड़ा पुराना है। अब इस लफड़े ने एक बार फिर तूल पकड़ा जब राहुल वैद्य ने विराट कोहली के फैंस को खुलेआम दो कौड़ी का जोकर बोल दिया। फिर बात आगे बढ़ी तो सिंगर ने बताया कि भारतीय बल्लेबाज ने फैंस उनके साथ-साथ उनकी मां-बहनों को भी गाली दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।
अवनीत कौर की फोटो लाइक करने का बाद बढ़ा मामला
दरअसल हाल ही में विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से टीवी एक्ट्रेस अनवीत कौर की एक तस्वीर लाइक हो गई थी। इसके बाद किंग कोहली ने सफाई पेश करते हुए लिखा था कि यह एल्गोरिदम के चलते हुआ है। तस्वीर लाइक करने के पीछे कोई इरादा नहीं था।
राहुल वैद्य ने Virat Kohli पर कसा था तंज
इसके बाद सिंगर राहुल वैद्य का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कोहली पर तंज कसते हुए नजर आए थे। बता दें कि विराट कोहली ने काफी पहले राहुल वैद्य को ब्लॉक कर चुके हैं। इस पर राहुल ने कहा था, "विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, आप सभी जानते हैं, तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा कि एक काम कर मैं राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।"
एक दूसरी वीडियो में राहुल वैद्य ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटोज लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं, तो जो भी लड़की हो, इस बारे में पीआर ना करे क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है।"
View this post on Instagram
अब राहुल वैद्य ने Virat Kohli के फैंस को बोला जोकर, मां-बहनों पहुंचा लफड़ा
अब राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, "विराट कोहली के फैंस विराट से बड़े जोकर हैं।" फिर एक दूसरी स्टोरी साझा करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा, "अब आप मुझे गालियां दे रहे हैं ठीक है लेकिन आप मेरी वाइफ और बहन को गालियां दे रहे हैं, जिनका इससे कुछ लेना देना नहीं है। मैं ठीक था इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैंस जोकर हो! दो कौड़ी के जोकर।"
New story by Rahul Vaidya.
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) May 5, 2025
Virat Kohli fans are jokers and most toxic, even a normal guy knows that, and a superstar like Rahul Vaidya too. pic.twitter.com/AuR2Gte6FC
Reach mang raha hai 😭😂, ignore guys #ViratKohli #Rahul #rahulvaidya pic.twitter.com/52uUFDXQwS
— Raghav (@Nonlivingthingg) May 6, 2025
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।