Most Talked About Indian Personality: सबसे चर्चित भारतीय हस्तियों में MS Dhoni ने कोहली और रोहित को छोड़ा पीछे, देखे कौन बना नंबर 1

Most Talked About Indian Personality: भारत में एक से बढ़कर एक ऐसे चेहरे मौजूद है जो पूरी दुनिया में ही किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं और लोग इनके बारे में हर कुछ जानना चाहते हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 06 May 2025, 10:10 PM
iconUpdated: 06 May 2025, 11:34 PM

Most Talked About Indian Personality: भारत में एक से बढ़कर एक ऐसे चेहरे मौजूद है जो पूरी दुनिया में ही किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं और लोग इनके बारे में हर कुछ जानना चाहते हैं। इस वक्त देखा जाए तो खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी शख्सियत को भी पीछे छोड़ दिया है।

खासकर तब जब इस वक्त भारत में आईपीएल खेला जा रहा है लेकिन नंबर वन पोजीशन पर जो नाम है उसे जानकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यह कोई ऐसा वैसा नाम नहीं है। ये एक ऐसा नाम है जिसकी भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मुरीद हो चुकी है और उनके द्वारा लिए गए फैसले, उनके नियमों की दुनिया के बड़े से बड़े देश भी तारीफ कर चुके हैं।

Most Talked About Indian Personality: धोनी ने कोहली- रोहित को पछाड़ा

भले ही धोनी को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता में जरा भी कमी नहीं आई है। ट्वीट ब्लिंडर एक्स द्वारा साझा किए गए सोशल मीडिया डेटा के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी अप्रैल 2025 में दूसरे सबसे चर्चित भारतीय व्यक्ति रहे हैं, जिन्होंने लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

इस सूची में कोहली और रोहित शर्मा तीसरी और चौथे स्थान पर है। ट्वीट ब्लिंडर एक्स (Most Talked About Indian Personality) द्वारा यह साझा किया गया कि पिछले महीने अधिकांश सार्वजनिक चर्चा क्रिकेट सितारों, राजनीति और मनोरंजन पर केंद्रित थी। वही अल्लू अर्जुन पांचवें स्थान पर, पवन कल्याण आठवें स्थान पर, एक्टर विजय नौवें और अक्षय कुमार दसवें स्थान पर हैं।

पीएम मोदी बने नंबर वन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची (Most Talked About Indian Personality) में नंबर एक पर है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छठे और सातवें स्थान पर है। प्रधानमंत्री न केवल सरकार बल्कि इंटरनेट की भी दुनिया में सबसे आगे रहते हैं, चाहे वह बड़ी-बड़ी नीतिगत घोषणाएं हो, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति हो या 2024 के आम चुनाव से पहले सड़क पर रैली हो,

उनका सोशल मीडिया अभियान उनकी गहरी उपस्थिति और भाषण के साथ मिलकर उन्हें जन जागरूकता के मामले में सबसे आगे रखता है, जिस कारण वह लोगों के बीच इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं।

Read Also: DC Playoffs Scenario: MI से मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स का परफॉर्मेंस हो गया बेकार, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सामने होगी ये चुनौती

Follow Us Google News