वेंकटेश अय्यर के तूफान में उड़े मुंबई इंडियंस, जीत के लिए बनाने होंगे 186 रन

IPL में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच 22वां मैच खेला जा रहा है। जहां Venkatesh Iyer ने कोलकाता के लिए बेहतरीन पारी खेली। वह 51 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए।

New Update
Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer, Image IPL/BCCI

IPL 2023 में टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है। कोलकाता ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया। शानदार शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर (104) टॉप स्कोरर रहे।

दोनों ओपनर्स फेल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में एन जगदीशन बिना खाता खोले कैमरून ग्रीन को अपना विकेट दे बैठे। कवर प्वॉइंट पर ऋतिक शौकीन ने उनका शानदार कैच पकड़ा।

पावरप्ले के आखिरी ओवर के आखिरी ओवर में विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (8) भी अपना विकेट गंवा बैठे। गुरबाज को पीयूष चावला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केकेआर ने 57 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। अब कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर पर पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा था। 

  • एन जगदीशन IPL में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। 
  • दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और वेंकटेश ने 22 गेंदों पर 46 रन जोड़े। 

अय्यर का धमाका 

शानदार फॉर्म में चल रहे राणा 10 गेंदों पर 5 रन ही बना सके। उनका विकेट ऋतिक शौकिन के खाते में आया। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का बल्ला आग उगल रहा था। अय्यर ने केवल 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह लगातार मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बना रहे थे। 

वेंकटेश फिफ्टी बनाने के बाद भी नहीं रुके और 49 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का शतक ठोक डाला। 2008 में ब्रेंडन मैकुलम के बाद केकेआर के लिए शतक लगाने वाले वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। 

हालांकि शतक के बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे। वेंकटेश ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। अय्यर को रिले मेरिडिथ ने आउट किया।

रसेल ने बोला हमला

नंबर-5 पर कोलकाता ने लोकल बॉय शार्दुल ठाकुर को प्रमोट किया। ठाकुर ने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। उनको भी ऋतिक ने आउट किया। रिंकू सिंह 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर 19वें ओवर में डुयान येनसन की गेंद पर आउट हुए।

आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 11 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। सुनील नारायण 2 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे।

अर्जुन को मिला डेब्यू का मौका 

मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से जूनियर तेंदुलकर यानि अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। वह 2021 से इस टीम का हिस्सा है, लेकिन आखिरकार आज फ्रेंचाइजी ने उन्हें मैदान पर उतार ही दिया। युवा खिलाड़ी को मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, डेविड वीसे, अनुकूल रॉय, मंदीप सिंह, वैभव अरोरा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुयान येनसन और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: पंजाब से मिली हार के बाद सामने आया केएल राहुल का बयान, बताया कहां हुई टीम से चूक

Latest Stories