Varun Chakravarthy: टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मेन इन ब्लू ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से धूल चटा दी। भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर ने अकेले दम पर अपनी टीम को कई सारे मुकाबले जिताए। आगे इस आर्टिकल में हम 5 मैचों में चक्रवर्ती के आंकड़ों पर चर्चा करने वाले हैं।

Varun Chakravarthy के लिए बेहतरीन रही इंग्लैंड श्रृंखला

वरुण चक्रवर्ती ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से काफी घातक दिखे हैं। विपक्षी बल्लेबाज उनकी गेंद पढ़ पाने में नाकाम साबित हुए हैं। इसका परिणाम ये होता है कि वरुण की विकेटों की टैली में इजाफा होते जा रहा है। इंग्लैंड के साथ टी20 श्रृंखला इस खिलाड़ी के लिए बेहद शानदार गुजरी। पांच मैचों में दाएं हाथ के स्पिनर ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए।

इस दौरान उन्होंने एक दफा पंजा भी खोला। पूरी सीरीज में वरुण चक्रवर्ती की औसत 9.85 की रही। वहीं भारतीय बॉलर ने रन खर्चने में बेहद कंजूसी दिखाई जिस वजह से उनकी इकोनॉमी केवल 7.66 की रही। सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की काफी सराहना हो रही है। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों समेत क्रिकेट फैंस वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न खिलाने के चलते भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचन भी करते हुए नजर रहे हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

इस बड़ी वजह के चलते BCCI के नमन अवॉर्ड्स से गायब रहे Virat Kohli, गुत्थी सुलझते ही आलोचकों के मुंह हुए बंद

कौन हैं Gongadi Trisha जिन्होंने आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्वकप में जीता मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब!

Sanju Samson और सूर्यकुमार यादव के लिए शर्मनाक गुजरी इंग्लैंड सीरीज, 10 मैचों में मिलकर बनाए महज 79 रन

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।