सरफराज खान के पिता से ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ी को वैभव सूर्यवंशी ने दिन में दिखाए तारे, आउट कर बना डाला रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की अंडर-19 के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार गेंद से ऐसा कारनाम कर दिखाया जिससे सरफराज खान के पिता नौशाद खान का दिल टूट जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Jul 2025, 02:40 PM
iconUpdated: 22 Jul 2025, 02:51 PM

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 से क्रिकेट जगत की सनसनी बने वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से गेंद से कमाल का जादू दिखाया है। पहले तो वैभव सिर्फ बल्ले से ही दम दिखाते थे पर अब उनके बल्ले के साथ-साथ गेंद ने भी जादू दिखाना शुरू कर दिया है। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच 4 दिनों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

इसमें वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक ऐसे खिलाड़ी को आउट किया जिसने टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान के पिता नौशाद खान से ट्रेनिंग ली थी। हाल ही में सरफराज खान 17 किलो वजन कम करके एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं।

सरफराज खान ने घटाया वजन

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया से दूर चल रहे सरफराज खान ने इन दिनों अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वे पहले से काफी यंग और फिट दिख रहे थे। इस दौरान सरफराज ने अपनी डाइट और फिटनेस का सख्ती के साथ पालन किया और 17 किलो वेट कम कर दिखाया।

sarfaraz khan fitness
sarfaraz khan fitness

Vaibhav Suryavanshi का जलवा

सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने भी कुछ समय पहले वजन कम किया था। भारत-इंग्लैंड अंडर-19 टेस्ट मैच में नौशाद खान का एक चेला भी खेल रहा लेकिन वो भारत की ओर से नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम की ओर से खेल रहा है जिसका नाम हमजा शेख है। हमजा शेक इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। जिन्होंने नौशाद खान से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं।

Vaibhav Suryavanshi Bowling
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi ने बनाया रिकॉर्ड

हमजा शेख भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ शतक लगाने ही वाले थे कि उन्हें बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने आउट कर दिया। हमजा 84 रन बनाकर वैभव का शिकार बने और पवेलियन रवाना हुए। हमजा शेख का विकेट लेने के बाद से वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बना डाला। वो यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं दुनिया भर में ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में IND vs ENG का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी?

India vs England 4th Test Live Streaming: मैनचेस्टर में भारत के सामने बड़ी चुनौती, कब और कहां फ्री में देख सकेंगे चौथा टेस्ट?

वैभव सूर्यवंशी ने हमजा शेख को आउट कर रिकॉर्ड बनाया, मगर फिर भी वो रुके नहीं। उन्होंने आगे थॉमस रियू को भी आउट किया। मतलब, वैभव सूर्यवंशी ने ना सिर्फ इंग्लैंड की अंडर टीम के खिलाफ बल्कि अपने यूथ टेस्ट करियर में भी जो पहले 13 ओवर डाले, उसमें उन्होंने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। अब तक वैभव सूर्यवंशी कुल 22 ओवर गेंदबाजी अपने यूथ टेस्ट करियर में कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- सरफराज खान ने टीम इंडिया से दूर होते ही बनाई ऐसी बॉडी, घटा डाला 17 किलो वजन! PHOTO हुई वायरल

सरफराज खान का ट्रॉन्सफॉर्मेशन बना पृथ्वी शॉ के लिए काल, इस अंग्रेज खिलाड़ी ने सरेआम लगाई क्लास

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नई मुश्किल, चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बारिश बनेगी विलेन! जानें पल-पल बदलते मौसम का हाल

Follow Us Google News