WTC Final में Rishabh Pant की जगह ये होगी मेरी च्वाइस, Matthew Hayden ने KS Bharath और Ishaan Kishan से इसे चुना

अब ये सवाल उठ रहा है  कि WTC फाइनल में दोनों में से कौन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए? इस बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी राय दी है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit Bcci

Image Credit Bcci

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इस महीने की 7 तारीख से  WTC Final खेला जाना है। ये मैच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच  के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। इस मैच में टीम इंडिया को अपने इंजर्ड खिलाड़ियों की कमी अखरेगी। टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत आदि कई खिलाड़ी अपनी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने केएस भरत (KS Bharath) के साथ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को टीम में चुना था, लेकिन उनके अनफिट होने के बाद टीम इंडिया (Team India ) में एक बार फिर ईशान किशन (Ishaan Kishan) की एंट्री हो गई है। अब ये सवाल उठ रहा है  कि WTC फाइनल में दोनों में से कौन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए? इस बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी राय दी है। 

ये भी पढ़ेंः WTC Final: 2 भारतीय खिलाड़ियों से डरी हुई है ऑस्ट्रेलियाई टीम... पोंटिंग ने किया खुलासा

किशन को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं हेडन 

Image Credit Bcci

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते देखना चाहते हैं। पीटीआई से बात करते हुए हेडन ने कहा कि "मैं यदि सलेक्टर होता तो ईशान किशन को भरत से ऊपर तरजीह देता। इसकी वजह ये है कि ईशान क्षेत्ररक्षण में तो ऋषभ की जगह भर ही सकते हैं, साथ ही बतौर बल्लेबाज भी वो काफी हद तक उनकी कमी पूरी कर सकते हैं। इसलिए ऋषभ की अनुपस्थिति  में मेरे विकल्प ईशान किशन होंगे।"

ये भी पढ़ेंः उसके इनपुट भारत के बहुत काम आएंगे... गावस्कर ने पुजारा को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया की विफलता का कारण भी बताया 

Image Credit Bcci

साथ ही दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे हेडन ने टीम इंडिया की लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकामी का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि "टीम इंडिया की मानसिकता मे कमी है, क्योंकि कौशल में उनका कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन भारतीय दर्शको के प्रेशर के कारण उनकी मानसिकता गड़बड़ा जाती है। यही कारण है कि वो 2011 के बाद से कई महत्वपूर्ण मौकों पर नजदीक आकर भी खिताब से चूक गए हैं और आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।"   

Latest Stories