IPL के दौरान ही WTC Final की तैयारियों में जुट गए थे भारतीय खिलाड़ी, अक्षर ने किया खुलासा

IPL 2023 के बाद क्रिकेट के गलियारों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का डंका बजा हुआ है। हाईवोल्टेज मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक बड़ा बयान सामने आया है। 

New Update
H

TEAM INDIA, IMAGE TWITTER

IPL 2023 के बाद क्रिकेट के गलियारों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का डंका बजा हुआ है। WTC Final में 7 से 11 जून के बीच केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक बड़ा बयान सामने आया है। 

Axar के अनुसार, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान ही WTC Final की तैयारियां शुरू कर दी थी। ऑलराउंडर ने कहा कि खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान ड्यूक गेंद से अभ्यास किया था। 

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल 2023 के समापन के बाद, टीम इंडिया के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। टेस्ट क्रिकेट में कठिन अंग्रेजी परिस्थितियों में मैदान पर उतरना आसान नहीं होता है और उपलब्ध परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए समय की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें- WTC Final: 2 भारतीय खिलाड़ियों से डरी हुई है ऑस्ट्रेलियाई टीम... पोंटिंग ने किया खुलासा

भारत का लगातार दूसरा फाइनल 

टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलती नजर आएगी। 2021 के WTC Final में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था। साउथैम्प्टन में खेले गए, उस मैच में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे।

अक्षर का बड़ा खुलासा

आईसीसी से बात करते हुए स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, "तो आईपीएल के दौरान भी, यह चर्चा थी कि हम लाल गेंद से गेंदबाजी करेंगे। हमारे पास लाल गेंद थी, इसलिए हम उनका उपयोग कर रहे थे। आप जानते हैं कि कब और कैसे खेलना है, आपके पास कितना समय है। सफेद गेंद से यह मानसिक परिवर्तन लाल गेंद से खेलना स्पष्ट रूप से कठिन है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त समय है।"

उन्होंने आगे कहा, "अंतर यह है कि ड्यूक गेंद अधिक समय तक चमकदार रहती है। लेकिन आईपीएल के दौरान हमने गेंद का ऑर्डर दिया था, इसलिए हम इसके साथ अभ्यास कर रहे थे और इसके अभ्यस्त हो गए हैं।"

शानदार फॉर्म में है अक्षर

अक्षर पटेल फिलहाल कमाल की फॉर्म में हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद और बल्ले से जोरदार खेल दिखाया। 13 पारियों में उन्होंने 28.30 की औसत और 139.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 283 रन बनाए। वहीं गेंद से भी  30.72 की औसत और 7.19 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके।

सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण

अक्षर ने आगे कहा कि, "जैसा कि मैंने कहा, हम सफेद गेंद से लाल गेंद में स्विच करते हैं। यह एसजी से ड्यूक्स में जाने के लिए एक समान स्विच है, आपके पास अपनी प्रतिभा और कौशल का उपयोग होता है। आपको अपनी योजना, अपनी गेंदबाजी की लय पर अमल करना होगा। गेंद के बावजूद अगर आप अच्छी जगह पर अच्छी गेंद फेंकते हैं, तो यह काम करता है।"

पटेल के अनुसार, "तो हम यही कर रहे हैं। चूंकि मैच इंग्लैंड में है, जो भारत से अलग है, हम योजना बना रहे हैं कि यहां कौन सी लाइनें और लंबाई काम करेगी। अभ्यास में भी यही बात है, हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।"

ये भी पढ़ें- WTC Final में X-फैक्टर साबित होंगे ईशान.. पूर्व कंगारू कप्तान की भविष्यवाणी

Latest Stories