इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच सभी 10 टीमों में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए रोचक जंग देखने को मिल रही है, जिस कारण फैंस का रोमांच दोगुना हो चुका है। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर को खत्म करने का फैसला लिया है, जो टीम इंडिया का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी माना जाता था।

आईपीएल के बीच फैस को जोरदार सदमा लगा है क्योंकि इस खिलाड़ी ने भारत को कई दफा अपनी मैच विनिंग पारी से हारा हुआ मैच जिताया है। यह बल्लेबाज जब क्रीज पर टिक जाए तो इसे आउट कर पाना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है, जो लगातार टीम इंडिया से बाहर रहने के कारण अब क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुका है।

IPL 2025 के बीच अपना करियर खत्म करेगा ये खिलाड़ी

IPL 2025

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं टेस्ट में महारथ हासिल कर चुके बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं। भले ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जब उन्हें कमेंट्री करते हुए देखा गया तो कहीं ना कहीं यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि वह अब क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री में अपना करियर बना सकते हैं।

हालांकि आधिकारिक रूप से अभी चेतेश्वर पुजारा ने अपने संन्यास की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस तरह से उन्हें लगातार मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, वह बहुत जल्द आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ऐसा रहा करियर

आज भले ही चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीआई द्वारा लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है, लेकिन एक समय था जब इस खिलाड़ी को कई बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट दौरे पर ले जाया जाता था। इस वक्त शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को लगातार तरजीह दी जा रही है। चेतेश्वर पुजारा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 7195 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने जो योगदान दिया है, वह आज भी भुलाया नहीं जा सकता। फिलहाल ना तो वह टीम इंडिया में खेल रहे हैं और ना ही आईपीएल (IPL 2025) में मौजूद है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में यह खिलाड़ी कॉमेंट्री के साथ नए पारी का आगाज करने वाला है।

Read Also: पिछले 760 दिनों से खामोश है MS Dhoni का बल्ला, शर्मनाक रिकॉर्ड देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।