आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

जिन खिलाड़ियों से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद की जा रही है, उनमें ये खिलाड़ी भी शामिल हैं। आशा की जा रही है कि इस बार आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर ये टीम इंडिया मेँ अपनी वापसी की राह खोज सकते हैं।  

New Update
team india

image credit google

टीम इंडिया के लिए खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन ये सम्मान सभी खिलाड़ियों को नहीं मिल पता है। टीम इंडिया में जगह बनाना जितना कठिन है, तो वहीं कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते उसे बरकरार रखना और भी मुश्किल है। अनेकों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने के अवसर मिले, लेकिन वो अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके, और अपना स्थान गंवा बैठे। 

फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी टीम में वापसी के प्रयास में लगे हैं। संभावना यही है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल को पुल बनाकर टीम में अपनी वापसी कर सकते हैं। जिन खिलाड़ियों से टीम इंडिया मेँ वापसी की उम्मीद की जा रही है, उनमें ये खिलाड़ी भी शामिल हैं। आशा की जा रही है कि इस बार आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर ये टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह खोज सकते हैं।  

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ही होगा टूर्नामेंट, जानें भारत जाएगा या..

1- रवि विश्नोई

ravi vishnoi.png

रवि विश्नोई आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंटस के लिए खेलते नजर आएंगे। एक समय टीम इंडिया के लिए खेल चुके युवा रवि विश्नोई ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया था। विश्नोई ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में एंट्री की थी। उन्हें जितने मैचों में टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर मिला, उनमें उनका अच्छा रहा। एक समय उन्हें भारतीय स्पिन का भविष्य माना जा रहा था।

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को भला कौन भूल सकता है। फिर भी चयनकर्ताओं ने न जाने क्यों उनसे मुंह मोड़ लिया। एशिया कप के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। लंबे समय से वो टीम में वापसी के प्रयास में लगे हैं, लेकिन बात नहीं बनी है। अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में वो शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को उन्हें फिर टीम इंडिया में जगह देने को विवश करेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: रश्मिका और तमन्ना उदघाटन समारोह में देंगी प्रस्तुति, अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम

2- शाहबाज अहमद

shahbaz.png

आईपीएल में RCB के लिए खेलने वाले बंगाल के खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने पिछले सीजन में अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया। अपने इस दमदार प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। इस प्रदर्शन के आधार पर उनको टीम इंडिया में चुन भी लिया गया। उन्हें खेलने के लगातार तो नहीं लेकिन बीच-बीच में कुछ अवसर मिले। 

शाहबाज अहमद ने टीम इंडिया की ओर ने खेलते हुए कुछ अच्छे परफोंर्मेंस भी दिए,  लेकिन वो उस तरह का जलवा नहीं बिखेर पाए, जैसा उन्होने आईपीएल में आशा जगाई। उन्होने टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेले हैं, इसमें उन्हें 3 विकेट मिले, बल्लेबाजी के 1 अवसर पर वो नाकाम रहे। वनडे इसलिए वो टीम इंडिया मेँ अपनी जगह जगह गंवा बैठे। अब वो एक बार फिर आईपीएलमेँ शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया में अपनी वापसी का प्रयास करेंगे।    

ये भी पढ़ें: Exclusive: Shahid Afridi ने पाकिस्तान को बताया सेफ प्लेस, बोले-धमकी तो हमें भारत से भी मिलीं

3- हर्षल पटेल

harshal.png

आरसीबी के लिए खेलने वाले एक और खिलाड़ी हर्षल पटेल ने भी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर पिछले कुछ सालों में एक अलग छाप छोड़ी है। आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से वो बल्लेबाजों को तरसा कर रख देते हैं। ज्यादा स्पीड नहीं होने पर भी वो बल्लेबाजों को अपनी वैरिएशन से छकाने में कामयाब रहे हैं। उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता, इसलिए उनकी इकनोमी भी अच्छी रहती है। इसके अलावा वो बल्ला भी अच्छे से चला लेते हैं। यही विशेषताएं हैं कि जिसके दम पर उन्होने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। 

टीम इंडिया के लिए शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार भी रहा, लेकिन जैसे-जैसे बल्लेबाजों ने उन्हें पढ़ना शुरू किया, वैसे-वैसे उनके खिलाफ रन बनाना आसान होने लगा। इसका नतीजा ये हुआ कि उनकी गेंदबाजी की धार खत्म हो गई, और वो टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए। बीच में इंजरी ने भी उनकी राह में बाधा खड़ी की थी। अब वो एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहे हैं।     

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने 200+ के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा 50+ रन

4- दिनेश कार्तिक

karthik.png

किसी भी युवा को अगर जुझारूपन और दृढ़ निश्चय की मिसाल देखनी हो तो फिर दिनेश कार्तिक को देख सकता है। ये कार्तिक का हौसला ही है, जिसके दम पर अपने डेब्यू के लगभग 20 साल बाद भी वो टीम इंडिया के लिए विश्व कप में खेलते नजर आए थे। उनका करियर जिस समय शुरू हुआ था, उसी समय धोनी ने भी अपनी चमक बिखेर दी थी, इसलिए उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के अवसर लगातार नही मिल सके। उन्होने जीवन में कठिनाइयों और खराब परिस्थिति के बाद भी अपनी जिद और जुझारूपन को नहीं छोड़ा। 

कार्तिक ने पिछले साल आरसीबी की ओर से खेलते हुए धमाकेदार पारियों के दम पर RCB की कई जीतों में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं अपने धाकड़ प्रदर्शन से सिलेक्टर्स को युवाओं का खेल माने जाने वाले टी20 क्रिकेट के महाकुंभ टी20 विश्व कप से पहले इतनी उम्र में भी उन्हें टीम इंडिया में लेने के लिए विवश किया। हालांकि उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नही मिला है। अब एक बार फिर आईपीएल के जरिए वो टीम इंडिया के लिए वापसी करने का प्रयास करेंगे।  

ये भी पढ़ें: MIW vs UPW के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग; जानें कब, कहां देखें मैच

5- भुवनेश्वर कुमार

bhuvi.png

भुवी के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते एक समय तीनों फॉर्मेट में अपनी धाक जमा चुके हैं। गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी उन्होने टीम इंडिया की कई जीतों में योगदान दिया था। एक जमाना था जब वो टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे। लेकिन फिर अत्यधिक बोझ को देखते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट से अलग कर दिया गया, और उन्हें सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ही खिलाया जाने लगा। 

फिर वक्त की मार पड़ी, और इंजरी और खराब फॉर्म के कारण उन्होने वहां भी अपनी जगह खो दी। अब उनकी गेंदबाजी में वो स्विंग नजर नहीं आ रही, जिसके लिए उन्हें जाना जाता था। SRH के लिए आईपीएल खेलने वाले भुवी अब वो पुरानी नाकामियों को भूलकर वनडे विश्व कप से पहले टीम में अपनी खोई जगह प्राप्त करने का फिर से प्रयास करेंगे। इसमें आईपीएल मेँ उनका प्रदर्शन बड़ी भूमिका निभा सकता है। 

Latest Stories