Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी शानदार गुजरा है। 25 वर्षीय युवा क्रिकेटर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। बाएं हाथ के बैटर के बल्ले से दो शतकीय पारियां निकली हैं।

कीवी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रचिन (Rachin Ravindra) का योगदान काफी अहम है। इस खिलाड़ी की टीम में आने की कहानी बेहद दिलचस्प रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Rachin Ravindra की न्यूजीलैंड टीम में आने की कहानी

रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा है। वर्तमान में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 3 मैचों में युवा खिलाड़ी ने दो शतकों समेत 226 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका औसत 75.33 रहा है। बता दें कि भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी पहली बार भारत में हुए 2023 विश्व कप के दौरान नजर आए थे।

इस टूर्नामेंट में उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन कर आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता था। रचिन के बल्ले से 4 शतकों समेत कुल 578 रन निकले थे। न्यूजीलैंड टीम में उन्हें केन विलियमसन के चलते खेलने का मौका मिला था। गौरतलब है कि विलियमसन चोट के चलते शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे। हाल ही में पूर्व कीवी दिग्गज टीम साउदी ने अपने एक बयान में इसका खुलासा किया।

उन्होंने अपने हालिया स्टेटमेंट में कहा,

"वह अभी भी युवा है, लेकिन उसकी मानसिकता परिपक्व है। अगर केन विलियमसन पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान घुटने की चोट के कारण थोड़ा अनफिट नहीं होते, तो शायद रवींद्र को मौका नहीं मिलता।"

"लेकिन हर चीज़ किसी न किसी वजह से होती है। वह हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं, विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से लगातार सलाह लेते रहते हैं। एक युवा खिलाड़ी के लिए, सुधार करने की उनकी इच्छा सबसे अलग है।"

Read More Here:

DC vs GG: आखिरी 27 गेंद में ठोक डाले 55 रन, गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक; दिल्ली को 5 विकेट से हराया