IND vs IRE: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी Team India, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

शुरुआती दोनों टी20 मैच (T20 Match) जीतकर टीम इंडिया (Team India) इस टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुका अब उसका इरादा सीरीज को क्लीन स्वीप करने का होगा। दूसरी ओर आयरलैंड (Ireland) की टीम जीत के साथ इस सीरीज को खत्म करने की कोशिश करेगी।  

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

image credit icc

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमों के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का आज समापन हो जाएगा। सीरीज के आखिरी टी20 मैच में आज एक बार फिर आपस में टकराएंगी। हालांकि शुरुआती दोनों टी20 मैच (T20 Match) जीतकर टीम इंडिया (Team India) इस टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुका है। अब उसका इरादा सीरीज को क्लीन स्वीप करने का होगा। जबकि दूसरी ओर आयरलैंड (Ireland) की टीम जीत के साथ इस सीरीज को खत्म करने की कोशिश करेगी।  

ये भी पढ़ें: IND Vs IRE: Rinku Singh के तूफान से जीती Team India, बालबर्नी की पारी पर फिरा पानी

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह 

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना नजर आ रही है। बैच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को  तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इनमें जितेश शर्मा, शाहबाज़ अहमद और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने की संभावना नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे या वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज़ अहमद को भी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) इस मैच के लिए अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। एक अन्य खिलाड़ी आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।  

ये भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India Squad का ऐलान, अय्यर और राहुल की हुई वापसी

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IMAGE CREDIT ICC

उम्मीद की जा रही है कि पहले दो मैचों की तरह ही रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ही ओपनर की भूमिका निभाएँगे। जबकि मिडिल ऑर्डर की बागडोर रिंकू सिंह (Rinku Singh), तिलक वर्मा (Tilak Verma), जितेश शर्मा के साथ-साथ ऑल राउंडर शिवम दुबे, और शाहबाज़ अहमद के पास जा सकती है।

तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के जिम्मे ही रहना तय है। जबकि इनके अलावा मुकेश कुमार को इस मैच में मौका मिलने की संभावना है। ऑल राउंडर शिवम दुबे भी एक अन्य विकल्प के रूप में टीम में मौजूद हैं। वही स्पिन की कमान रवि बिश्नोई के साथ ऑल राउंडर शाहबाज़ अहमद संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।

Latest Stories