मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India Schedule) के खिलाड़ी आईपीएल में अपना शानदार कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद पूरे साल इनका कार्यक्रम काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है, क्योंकि पूरे साल ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते रहना है।

दरअसल मार्च से अप्रैल में टीम इंडिया का क्रिकेट सीजन समाप्त हो जाता है लेकिन उसके बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाती है जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी- अपनी टीम के लिए खेलते हैं। जैसे ही आईपीएल का समापन होगा सभी खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी में जुट जाएंगे और इस बार तो भारत को 5 बड़ी टीमों से तीनों ही फॉर्मेट में मुकाबले खेलने हैं।

जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी Team India Schedule

Team India Schedule

आईपीएल के समापन के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India Schedule) को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है जिसके साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होगा। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाजे से यह सीरीज काफी ज्यादा जरूरी है जो कि इस बार फाइनल में पहुंचने से चूक गई है। 20 जून से लेकर 4 अगस्त के बीच यह सीरीज खेली जानी है जिसके लिए देखा जाए तो कहीं ना कहीं अभी से ही अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू किया जा चुका है।

अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा भारत

इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पर बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है। इस बीच दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी जो अगस्त में खेली जाएगी। अभी आधिकारिक रूप से इसके लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पिछले बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश के हाथों मिली हार का टीम इंडिया (Team India Schedule) बांग्लादेश दौरे पर बदला जरुर निकालना चाहेगी जिसके लिए बहुत जल्द शेड्यूल और स्क्वायड का ऐलान किया जा सकता है।

एशिया कप कप जीतने का होगा लक्ष्य

पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India Schedule) पर यह जिम्मेदारी होगी कि इन खिलाड़ियों के गैर मौजूदगी में इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप में अपने इस खिताब को बरकरार रखें। स्पष्ट रूप से अभी इसके लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सितंबर और अक्टूबर के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है, जिसकी मेजबानी भी भारत को मिल सकती है।

वेस्टइंडीज करेगी भारत का दौरा

वेस्टइंडीज की टीम को इस साल दो टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करना है जिसका आयोजन अक्टूबर के महीने में होगा। 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच ये मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में यह दोनों मैच खेले जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत

इस साल टीम इंडिया (Team India Schedule) का सबसे अहम दौरा ऑस्ट्रेलिया का दौरा माना जा रहा है जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 8 नवंबर को होगा जहां भारत के पास अपनी पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का शानदार मौका है।

भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका टीम

भारत दौरे पर आने वाली साउथ अफ्रीका की टीम तीन वनडे, पांच टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शिरकत करेंगी जहां तीनों ही फॉर्मेट में भारत को साउथ अफ्रीका का सामना करना है। माना जा रहा है कि 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो सकती है, जहां इस साल पूर्ण रूप से देखा जाए तो भारत का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है।

Read Also: IPL 2025: संजू सैमसन इस पूरे सीजन से होंगे बाहर? जानें क्या है चोट पर ताजा अपडेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।