Champions Trophy: आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में कहां तक पहुंचा था भारत? कट्टर दुश्मन से मिली थी करारी शिकस्त

Champions Trophy का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था। यहां जानिए उस टूर्नामेंट में Team India का प्रदर्शन कैसा रहा था और उसने कहां तक का सफर तय किया था?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Team India Performance Champions Trophy 2017 Lost Final Against Pakistan

Team India Performance Champions Trophy 2017 Lost Final Against Pakistan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Team India Performance Champions Trophy 2017 Lost Final Against Pakistan: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें कुल आठ टीम भाग ले रही होंगी। इन 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांट दिया गया है और प्रत्येक ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। केवल भारतीय टीम की बात करें तो वह अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। पहली बार भारत 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना और उसके बाद टीम इंडिया ने 2013 में यह खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब तक कुल 8 बार हो चुका है और साल 2025 में ICC इसकेनौवें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। अगर इतिहास पर नजर डालें तो इस टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स ने मिलकर की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने कैसा प्रदर्शन किया था?

Team India Performance Champions Trophy 2017 Lost Final Against Pakistan

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया था। ग्रुप स्टेज के अपने पहले ही मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को 124 रनों से रौंद डाला था। दूसरी भिड़ंत में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिली, लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी और महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को आसानी से 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था। खिताबी भिड़ंत में भारत के सामने एक बार फिर पाकिस्तान था, जिसे उसने ग्रुप स्टेज में 124 रन से हराया था। फाइनल मैच में पाक टीम ने पहले खेलते हुए 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला था। फखर जमान ने उस मैच में 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

टीम इंडिया जब 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो पहले 15 ओवरों में ही साफ हो गया था कि भारत इस मैच को हारने वाला है। भारत की आधी टीम 54 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थी। वो तो भला हो हार्दिक पांड्या के 76 रनों का जिससे टीम का स्कोर 150 पार चला गया वरना भारत एक समय 100 रन से भी कम स्कोर पर सिमटने वाला था। पाकिस्तान ने इस मैच को 180 रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

Read More Here:

Virat Kohli Bat Sponsorship Deal: विराट-रोहित या बाबर, बैट पर स्टिकर लगाने की किसे मिलती है सबसे मोटी रकम?

Champions Trophy पर राज करते हैं भारतीय बल्लेबाज, इस खास लिस्ट के टॉप-5 में टीम इंडिया के चार खिलाड़ी

'उन्होंने युवराज सिंह के करियर..' Robin Uthappa ने विराट कोहली के ऊपर लगाया बड़ा इल्जाम!

IPL 2025 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी, Tim David बीबीएल में है कमाल के फॉर्म में, जिताए 2 मुकाबलें

Latest Stories