WTC Final: चौथे दिन के बाद Team India मुश्किल में, Australia मजबूत स्थिति में पहुंचा

चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया (Team India) की हालत पतली नजर आ रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना शिकंजा और ज्यादा कस लिया है। वो जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है। 

New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

इंग्लैंड के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया (Team India) की हालत पतली नजर आ रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना शिकंजा और ज्यादा कस लिया है। वो जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है। 

इससे पहले आज सुबह दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

खेल की समाप्ति पर भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। दिन कि समाप्ति पर कोहली 44 और रहाणे 20 पर नाबाद हैं। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 280 रन और बनाने हैं, जबकि उसके हाथ में 7 विकेट बाकी हैं, लेकिन इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया मजबूत नजर आ रहा है।  

ये भी पढ़ेंः 'जब अक्ल बंट रही थी, तो वो ...', Rahul Dravid पर बरसा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया ने संभल कर की बल्लेबाजी 

Image Credit ICC

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज के दिन की शुरुआत में कल के स्कोर 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन उमेश यादव ने जल्द ही मार्नस लाबुशेन को चलता कर ऑस्ट्रेलिया का आज का पहला झटका दिया। लाबुशेन अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके, उनके आउट होने से भारत की वापसी की उम्मीदें जगीं। 

इसके बाद ग्रीन का साथ निभाने आए एलेक्स कैरी ने पहली पारी की तरह शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए, जबकि दूसरे छोर से कैमरून ग्रीन ने शांतिपूर्वक बल्लेबाजी की। इस साझेदारी को लंच से पहले जडेजा ने ग्रीन को आउट कर तोड़ा। उन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत धैर्य से बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 25 रन बनाए।   

ये भी पढ़ेंः T20 WC 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, ICC ने आयोजन स्थल को लेकर ये कहा

कैरी और स्टार्क की मदद से 270 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित की 

Image Credit ICC

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क के इरादे आज कुछ अलग ही थे। उन्होंने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले कैरी के साथ 93 रनों की आतिशी साझेदारी की। उन्होंने शमी का शिकार बनने से पहले 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद आए कप्तान कमिन्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 5 रन पर शमी का शिकार बने।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। उसने टीम इंडिया को 444 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 3 विकेट लिए, तो वहीं उमेश यादव और शमी को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा सिराज को भी 1 सफलता मिली। 

ये भी पढ़ेंः WC 2023: अहमदाबाद में खेलने का इच्छुक नहीं है Pakistan, इन शहरों में मांगे अपने मैच

टीम इंडिया की संभली शुरुआत 

Image Credit ICC

444 रनों के बड़े स्कोर पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने कमजोर गेंदों को नसीहत भी दी और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। दोनों भारत को सही दिशा में ले जाते दिख रहे थे, तभी गिल 18 रन बनाकर विवादास्पद तरीके से आउट हो गए। बोलेंड की गेंद पर उनका संदेहास्पद कैच ग्रीन ने लपका।  

गिल को थर्ड अंपायर ने आउट दिया, जबकि रिप्ले में क्लियर नहीं हो रहा था कि कैच क्लीन है या नही? लेकिन अंपायर ने उन्हें संदेह का लाभ नहीं दिया। इसके बाद रोहित और पुजारा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। दोनों टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले जाते दिख रहे थे। लेकिन फिर दोनों ही लापरवाही से शॉट लगाते हुए 5 गेंदों के अंतर पर आउट हो गए। 

ये भी पढ़ेंः भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup

अंत में पिच पर टिके अनुभवी विराट और रहाणे 

Virat Kohli

रोहित और पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया फिर बैकफुट पर आ गई। रोहित ने लियोन के हाथों आउट होने पहले 43 रन की पारी खेली। तो वहीं पुजारा ने कमिन्स का शिकार बनने से पहले 27 रनों का योगदान दिया। उस समय लगा अगर एक आध झटका और लगा तो टीम इंडिया की मुश्किल और बढ़ जाएगी।  

फिर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 71 रनों की अविजित साझेदारी की और टीम इंडिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। चौथे दिन के अंत में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 164 रन है। दिन की समाप्ति पर विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 पर अविजित हैं। मैच के 5वें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 280 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 7 विकेट हैं। 

Latest Stories