क्रिकेट का मैदान बना अखाड़ा, Tamim Iqbal हुए आपे से बाहर, इंग्लैंड के क्रिकेटर से जा भिड़े

Tamim Iqbal indulges in a fight with alex hales complete story explained: दरअसल फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर टाइगर्स के बीच मुकाबले के बाद तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और एलेक्स हेल्स के बीच विवाद खड़ा हो गया।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Tamim Iqbal indulges in a fight with alex hales complete story explained

Tamim Iqbal indulges in a fight with alex hales complete story explained

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tamim Iqbal: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 में बीते दिनों मैदान पर दो खिलाड़ियों के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली। दरअसल फॉर्च्यून बारिशल और रंगपुर टाइगर्स के बीच मुकाबले के बाद तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और एलेक्स हेल्स के बीच विवाद खड़ा हो गया। पहले तो दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, वहीं मामला हाथापाई तक भी जा पहुंचा था। टीम के बाकी खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

Tamim Iqbal और एलेक्स हेल्स के बीच भीषण लड़ाई

ये वाकया 9 जनवरी को फॉर्च्यून बारिशल बनाम रंगपुर टाइगर्स के बीच मैच के बाद हुआ था। दरअसल रंगपुर टाइगर्स ने रोमांचक मैच में फॉर्च्यून बारिशल को 3 विकेटों से पराजित कर दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए रंगपुर की टीम को 26 रन बनाने थे। उनकी ओर से नुरुल हसन ने काइल मायर्स के इस ओवर में तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 30 रन ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी।

इसके बाद रंगपुर टाइगर्स की पूरी टीम जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान पर आ गई। उन्होंने बड़े ही जोर-शोर से जीत को सेलिब्रेट किया। वहीं फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल काफी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के दौरान एलेक्स हेल्स को कुछ बुरा भला कह दिया। इसपर हेल्स ने भी बांग्लादेशी क्रिकेटर को पलटकर जवाब दिया।

मैच के बाद हेल्स ने बताया

" वो (तमीम इकबाल) मुझे कह रहा था कि ड्रग्स लेने के चलते इंग्लैंड द्वारा बैन लगाए जाने पर मैं शर्मिंदा हूं या नहीं। उसने ने ये भी कहा कि क्या मैं अभी भी ड्रग्स लेता हूं। वह काफी बदतमीजी कर रहा था।"

वहीं तमीम इकबाल ने अपनी सफाई में कहा,

"मुझे नहीं पता था कि उसपर बैन लगा था या नहीं। हां मैं इतना जानता हूं कि उसके ऊपर इंग्लैंड में काफी आरोप हैं। अगर कोई मुझे या मेरी टीम को कुछ कहता है, तो मैं अपने और अपनी टीम के लिए जरूर खड़ा होउंगा।"

 

यहां देखें वीडियो:

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

#Tamim Iqbal #Alex Hales #bangladesh premier league
Latest Stories