'लापरवाह' निकली काव्या मारन की टीम? IPL 2025 के बीच छुट्टी मनाने मालदीव पहुंचे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी, वीडियो वायरल

IPL 2025 SRH Team: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीजन के बीच छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंची। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या टीम 'लापरवाही' दिखा रही है?

iconPublished: 28 Apr 2025, 08:07 PM
iconUpdated: 28 Apr 2025, 11:34 PM

IPL 2025 SRH Team On Vacation: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से अब तक काफी खराब खेल देखने को मिला है। टीम ने 9 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 में जीत हासिल की है। अब इस खराब फॉर्म के बीच काव्या मारन की टीम हैदराबाद के खिलाड़ी छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंच गए। इसके बाद सवाल यह उठने लगा कि क्या हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट के बीच 'लापरवाही' दिखा रही है?

IPL 2025 के बीच Sunrisers Hyderabad ने दिखाई 'लापरवाही'?

हैदराबाद के सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हैदराबाद के खिलाड़ी मालदीव पहुंचे। छुट्टियों पर पहुंचे खिलाड़ियों को शानदार तरीके से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि खराब फॉर्म से गुजर रही टीम रिफ्रेशमेंट के लिए छुट्टियों पर गई।

मैच के बीच लंबा गैप (Sunrisers Hyderabad)

हैदराबाद ने पिछला मुकाबला 25 अुप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। अब टीम को अगला मुकाबला 02 मई, शुक्रवार को खेलना है। टीम के पास बीच में एक हफ्ते का गैप था, जिसका अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हुए टीम छुट्टियों के लिए मालदीव पहुंची।

हैदराबाद का खराब फॉर्म, प्लेऑप के लिए पड़े लाले

बता दें कि हैदराबाद ने सीजन में 9 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत मिली है। टीम के पास 6 पॉइंट्स और -1.103 का नेट रनरेट मौजूद है, जिसके साथ टीम टेबल में 8वें पायदान पर है। यहां से टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले पांचों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी।

हैदराबाद का अगला मैच

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद को अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 02 मई, शुक्रवार को खेलना है। दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। प्लेऑफ के लिहाज से हैदराबाद की जीत काफी अहम होगी।


Read more:

Danish Kaneria ने Shahid Afridi को बताया कट्टरपंथी, विवादित बयान पर कसा तंज; बोले- 'नहीं मिलनी चाहिए कोई मंच'

Follow Us Google News