Steve Smith: सिडनी टेस्ट अब तक रोमांच से भरपूर रहा है। कई सारे ऐसे वाकये हो चुके हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) द्वारा विराट कोहली का कैच उन्हीं में से एक था। दरअसल पहले सेशन के दौरान तीसरी स्लिप में खड़े स्मिथ ने विराट का एक लो कैच लपका। थर्ड अंपायर ने इसे नॉट-आउट करार दिया। हालांकि इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर खुश नहीं दिखे। उन्होंने लंच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत में अपनी निराशा भी जाहिर की।
Steve Smith ने थर्ड अंपायर के फैसले को बताया गलत
विराट कोहली पांचवे टेस्ट में कुछ बड़ा कर पाने में विफल रहे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 69 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि उन्हें अपनी दूसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला था। पहले सेशन के दौरान स्कॉट बोलैंड की गेंद पर तीसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ उनका कैच नहीं ले पाए। बोलैंड की पांचवे स्टंप की तरफ जाती गेंद पर विराट ने डिफेंड करने का प्रयास किया।
बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर तीसरे स्लिप में चली गई। वहां मौजूद स्मिथ ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर इस कैच को लपकने का बेहतरीन प्रयास किया। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा की गेंद उनके हाथ से जमीन को छू रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने पूरे जोर-शोर से अपील की। ऑन फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास इस फैसले को रेफर किया।
थर्ड अंपायर ने अलग-अलग एंगल से इस कैच को देखा। आखिर में उन्होंने पाया कि स्टीव स्मिथ का कैच क्लीन नहीं था। ऐसे में उन्होंने विराट कोहली को नॉट-आउट माना। लंच के समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमेंटेटर ईशा गुहा ने स्मिथ से पूछा कि क्या उनका हाथ गेंद के नीचे पूरी तरह से था या नहीं। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ने कहा, "100 प्रतिशत! इसमें कोई दोहराय नहीं है। लेकिन अंपायर ने जब ये फैसला दिया है, तो मैं अब आगे बढ़ना चाहूंगा।"
Read More Here:
Ayush Mhatre ने तोड़ा Yashasvi Jaiswal का महान रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिडनी टेस्ट में 142 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sam Konstas, सचिन का कीर्तिमान भी निशाने पर
TEAM INDIA के लिए 2024 का सबसे बेस्ट मोमेंट: देखें वीडियो, दिल हुआ गार्डन-गार्डन