IPL 2023: कई टीमों को झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे अफ्रीकी खिलाड़ी

आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इससे पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है।

New Update
South Africa

South Africa: Image credit: google

South Africa, Netherlands, IPL, IPL 2023, BCCI, SRH: आईपीएल के 16वें सीजन का 31 मार्च से आगाज होने वाला है। सभी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इससे पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मानें तो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। दरअसल, अफ्रीकी टीम मार्च के अंत में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीकी के अगर भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है तो उन्हें हर हाल में नीदरलैंड को मात देनी होगी। ऐसे में अफ्रीकी टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में SA बोर्ड हर हाल में टॉप खिलाड़ियों को सीरीज में शामिल करना चाहिता है। 

अहम है सीरीज

दक्षिण अफ्रीक और नीदरलैंड के बीच 2 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 31 मार्च से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे। SA प्लेयर्स आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान सनराइजर्स हैदराबाद को सकता है। टीम के कप्तान ही एडेन मार्करम हैं। उनके अलावा हेनिक क्लासन और मार्को जेनसन जैसे स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।

किन-किन टीमों को होगा नुकसान

  • सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन
  • दिल्ली कैपिटल्स: एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी 
  • मुंबई इंडियंस: ट्रिस्टन स्टब्स, संभवतः डेवाल्ड ब्रेविस 
  • गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक
  • पंजाब किंग्स: कगिसो रबाडा

ये भी पढ़ें: IPL 2023: इस बार बदले गए कुछ नियम, अब टॉस के बाद चुननी होगी प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं Sandeep Sharma, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह RR में हुए शामिल

Latest Stories