Sourav Ganguly: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का अब तक का सफर बेहद कमाल का रहा है। ग्रुप स्टेज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा।

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में यह टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। 4 मार्च को यह महामुकाबला आयोजित किया जाएगा। मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने वर्तमान इंडियन टीम को अपराजित बताया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनके कथन पर चर्चा करने वाले हैं।

Sourav Ganguly ने भारत की जीत पर दिया ये बयान

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने बीते 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का मैच होस्ट किया। इस मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंडियन टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने पांच विकेट चटकाकर कीवी टीम को धाराशायी कर दिया। यह मैच उतार चढ़ाव से भरा रहा। भारत ने एक साधारण स्कोर डिफेंड कर बता दिया कि क्यों उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी टीमों में गिना जाता है। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक स्टेटमेंट दिया।

इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है। उनका कहना था,

“भारत ने आखिरी टी20 विश्व कप (2024 में) जीता और 2023 में 50 ओवर के विश्व कप का फाइनल खेला। सफेद गेंद वाले क्रिकेट में यह बहुत मजबूत टीम है, चाहे सामने कोई भी टीम खड़ी हो। इसमें किसी को भी हराने की क्षमता है।”

Read More Here:

"शानदार जीत" Team India ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता सबका दिल, सचिन से लेकर धवन तक, देखें दिग्गजों का कैसा रहा रिएक्शन