'मुझे किसी ने जहर देकर मारने की साजिश रची', पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

इमरान नजीर ने आरोप लगाया है कि किसी ने उन्हें जहर देकर मारने की साजिश रची थी। इसके लिए नजीर को स्लो पोइजन दिया था, जिससे उसके शरीर के सारे जोड़ बेकार हो गए। उनके जोड़ों ने जब काम करना बंद कर दिया,

author-image
By Puneet Sharma
pak team.png

image credit google

New Update

सुर्खियों में बने रहना पाकिस्तान क्रिकेट की हमेशा से खासियत रही है। उसमें भी अधिकतर पाकिस्तान क्रिकेट के चर्चित होने की वजहें अच्छी नहीं होतीं। अधिकांश मौकों पर पाक की चर्चा नकारात्मक वजहों से होती है। अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट ऐसी ही एक वजह से फिर चर्चा में आया है। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने कुछ ऐसा दावा किया है कि जिससे न सिर्फ पाक क्रिकेट, बल्कि पूरे खेल जगत में सनसनी मच गई है।   

एक समय पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज रहे इमरान नजीर ने आरोप लगाया है कि किसी ने उन्हें जहर देकर मारने की साजिश रची थी। इसके लिए नजीर को स्लो पोइजन दिया था, जिससे उसके शरीर के सारे जोड़ बेकार हो गए। उनके जोड़ों ने जब काम करना बंद कर दिया, और इसके बाद जब उन्होने इसकी जांच कराई तो उन्हें इस बारे में पता चला। ये सारी बातें उन्होने एक पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहीं।  

ये भी पढ़ें:IPL 2023: 'इंतजार हुआ खत्म', स्टोक्स के आते ही CSK ने जारी की चेतावनी

इमरान नजीर का सनसनीखेज खुलासा 

इमरान नजीर ने पाकिस्तान के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। इमरान ने पाक के लिए 1999 से 2012 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होने 79 वनडे के अलावा 8 टेस्ट मैच और 25 टी20 मैच भी खेले थे। इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने नादिर अली पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा "जब मैंने हाल ही में MRI और सारा इलाज कराया, तो उन्होने एक बयान जारी किया, जिसमें पता चला कि मुझे जहर दिया गया था।"

आगे नजीर ने बताया कि "ये एक धीमा जहर है, ये आपके जोड़ों तक पहुंचता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है। 8-10 वर्षों तक, मेरे सभी जोड़ों का इलाज किया गया। मेरे सारे जोड़ खराब हो गए थे और इस वजह से मैं लगभग 6-7 साल तक तकलीफ में रहा। मैंने अल्हा से सिर्फ यही प्रार्थना की कि प्लीज मुझे बिस्तर पर मत लाना और खुदा का शुक्र है कि ऐसा कभी नहीं हुआ।" 

ये भी पढ़ें: CSK और LSG को बड़ा झटका! Mukesh Choudhary, Mohsin Khan हो सकते बाहर

afridi.png

आगे बोलते हुए टेलेंटेड ओपनर रहे इमरान नजीर ने कहा, "जब मैं इधर-उधर घूमता था और जब लोग पूछते थे कि 'तुम ठीक दिख रहे हो' तो मुझे बहुत से लोगों पर शक होता था। लेकिन मैंने कब और क्या खाया, मुझे पता नहीं चल पाया। क्योंकि ये जहर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं करता। ये तुम्हें सालों तक धीरे-धीरे मारता है। लेकिन जिसने भी मेरे साथ ऐसा किया, मैंने फिर भी कभी उसका  बुरा नहीं चाहा। क्योंकि बचाने वाला उससे बेहतर है जो मारना चाहता है।"

इसके बाद सलामी बल्लेबाज नजीर ने बताया कि "मैंने अपने इलाज पर अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खर्च कर दी है। और फिर जब आखिर में एक इलाज हुआ, जिसमें पैसों की बहुत जरूरत पड़ी तो फिर शाहिद अफरीदी ने मेरी मदद की। जब मैं शाहिद भाई से मिला तो मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था। एक दिन के भीतर, मेरे डॉक्टर के खाते में पैसे आ गए थे।  अफरीदी ने डॉक्टर से कहा, 'चाहे कितना भी पैसा लगे, मेरा भाई ठीक होना चाहिए।' उन्होंने मेरे इलाज में लगभग 40-50 लाख रूपये खर्च किए।"

#Pakistan Cricket #Shahid Afridi #imran nazir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe