Exclusive: रिटायरमेंट तक Virat Kohli से ज्यादा शतक लगाएंगे बाबर- अख्तर

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में कई खुलासे किए। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह भगवान हैं, बाबर आजम अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं और वह अपने करियर के अंत तक विराट से ज्यादा शतक लगाएंगे।

author-image
By Rajat Gupta
virat kohli

Shoaib Akhtar, Virat Kohli, Babar Azam: Image credit: Sportsyaari

New Update

Shoaib Akhtar, Virat Kohli, Babar Azam: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में कई खुलासे किए। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह भगवान हैं, बाबर आजम अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं और वह अपने करियर के अंत तक विराट से ज्यादा शतक लगाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बुमराह की फिटनेस और उमरान मलिक की रफ्तार के बार में भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तीसरे ODI से बाहर होंगे सूर्या? देखें भारत की प्लेइंग 11

विराट महान खिलाड़ी

एमसीजी में विराट कोहली की पारी को लेकर उन्होंने कहा- विश्वकप, एमसीजी में सब कुछ अल्लाह ने कराया वह विराट कोहली के लिए था। फ्रांस और अर्जेटीना के मैच में भी ऐसा ही हुआ था। विराट कोहली महान खिलाड़ी और महान इंसान हैं। जब लोग कहते है कि विराट खत्म हो गया है, तभी खेल शुरू होता है। शोएब ने विराट कोहली के लिए कहा कि आपको 110 सेंचुरी करनी है और 43 साल तक खेलना है। आपके पास फिटनेस है। 

बाबर को दी नसीहत

टी20 में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर अख्तर ने कहा कि वह बाबर की गेम ही नहीं है। वह बहुत ही क्लासिकल प्लेयर है। पुराना ओल्ड स्कूल वाला खेलता है। उसने वनडे में अपनी गेम और गियर चेंज किया। अब वह टी20 में आया है, उसकी गेम ही नहीं है टी20 लेकिन बाबर ने फिर कोशिश की और वह बन गया टी20 प्लेयर। अब मसला है टी20 का तो वह धीरे-धीरे उस पर भी काम कर रहा हूं। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा मेरी स्टाइक रेट को लेकर बाबर से बात भी हुई है। जब वह विराट कोहली जितना लंबा खेल लेगा, वह भी इतने शतक कर लेगा। हम चाहते हैं कि वह पाकिस्तान के लिए बड़ा ब्रांड बने। उसकी गेम ही टी20 नहीं है, वह तो अपने गेम को इम्प्रूव कर रहा है। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे 'David Miller'

पाकिस्तान सुरक्षित जगह है

उमरान मलिक को लेकर अख्तर ने कहा कि उसका आर्म स्पीड और फॉलो थ्रू अच्छा है। वह अपनी ट्रेनिंग मेथड को अच्छा करता जाए। आप इंडिया को सीरीज जिताएं। जब आज मैच जिताएंगे तो टीम सीरीज जीतेगी। पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान सुपर लीग करा दी। कई सीरीज हो गई हैं देश में, तो क्या पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है। पाकिस्तान एक सुरक्षित जगह है। हमारी सरकारों के संबंध अच्छे नहीं है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 5 खिलाड़ी जो आगामी सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास

अगर मोदी साहब चाहेंगे टीम भेजना है तो क्या बीसीसीआई उन्हें मना करेगा। दोनों देशों में बहुत ज्यादा झगड़े हो चुके हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बुमराह को लेकर कहा, मैं पहले भी चीखता रहा हूं कि उसे 5 में से 3 मैच खिलाओ। उसका एक्शन ऐसा नहीं है। उसको आराम की जरूरत है। वह इतना लोड बर्दास्त नहीं कर सकता है। हर फॉर्मेट उसको खिला रहे हो। तोड़ दिया अच्छे भले तेज गेंदबाज को।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आए शाहिद अफरीदी, बोले- जालिम, जालिम होता है

#Virat Kohli #Babar Azam #Shoaib Akhtar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe