Shai Hope: अबु धाबी में इंटरनेशनल लीग टी20 का नया सीजन खेला जा रहा है। बीते दिन टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला गया। दुबई कैपिटल्स और एमआई एमिरेट्स की टीम आमने-सामने थी। यह मैच एमआई की टीम ने 26 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान दुबई कैपिटल्स की ओर से शे होप (Shai Hope) ने शानदार शतक ठोक, सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
Shai Hope ने इंटरनेशनल लीग में ठोका शानदार शतक
आईपीएल 2025 को लेकर हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शे होप (Shai Hope) ने आईएलटी20 लीग में बेहतरीन शतक ठोका है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एमआई एमिरेट्स के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 59 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ये लाजवाब इनिंग खेली। उन्होंने अकेले ही विपक्षी गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया।
उनके अलावा ब्रैंडन मैकमुलन ने 16 और बेन डंक ने 10 रनों का योगदान दिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दुबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। उन्हें 21 रनों से यह मुकाबला गंवाना पड़ा।
शे होप (Shai Hope) की ये इनिंग बेकार चली गई। हालांकि विंडीज प्लेयर की इस पारी की काफी सराहनी हो रही है। गौरतलब है कि होप ने मुश्किल स्थिति में शानदार बैटिंग का नमूना पेश किया।
यहां देखें ट्वीट:
Shai Hope slams the first century of #ILT20 2025! 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 13, 2025
🔗 https://t.co/4jSTO16fse pic.twitter.com/jTEIFc78eO
Read More Here:
दुनिया के इन देशों में होती है IPL जैसी लीग, जानें क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।