Nicholas Pooran ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

लखनऊ की ओर से मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने विध्वंसक बल्लेबाजी की। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए।

author-image
By Rajat Gupta
Nicholas Pooran 1

Nicholas Pooran: Image credit: IPL, TWITTER, JIO

New Update

RCB vs LSG, Nicholas Pooran, Fastest 50s in IPL: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में सोमवार को आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में LSG को आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 213 रन बनाए और 1 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। 

पूरन ने की विध्वंसक बल्लेबाजी

लखनऊ की ओर से मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने विध्वंसक बल्लेबाजी की। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे स्टोइनिस ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इसके बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने भी बिना किसी दबाव के पहले गेंद से ही हवाई शॉट लगाना शुरू किया। निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इसके अलावा पूरन ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)

14 गेंद: केएल राहुल बनाम डीसी मोहाली 2018

14 गेंद: पैट कमिंस बनाम एमआई पुणे 2022

15 गेंद: यूसुफ पठान बनाम SRH कोलकाता 2014

15 गेंद: सुनील नारायण बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2017

15 गेंद: निकोलस पूरन बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2023

आईपीएल में सबसे ज्यादा टारगेट सफलतापूर्वक चेज

224 रन: आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह 2020

219 रन: एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली 2021

215 रन: आरआर बनाम डेक्कन, हैदराबाद 2008

213 रन: एलएसजी बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2023*

211 रन: एलएसजी बनाम सीएसके, मुंबई बीएस 2022

ये भी पढ़ें: IPL 2023: करोड़ों पाने के बाद भी फेल हैं ये खिलाड़ी, एक को तो माना जा रहा भविष्य का कप्तान

ये भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक Virat Kohli ने कर दी थी बासा खाना खाने की जिद, शेफ ने सुनाया पूरा किस्सा

#Nicholas Pooran #IPL 2023 #RCB Vs LSG #Fastest 50s in IPL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe