RCB vs LSG: बेंगलुरु में विराट-फाफ-मैक्सवेल की फिफ्टी, लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 213 रन

आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है।

New Update
Virat Kohli 3

Virat Kohli: Image credit: IPL

RCB vs LSG, Faf du Plessis, Virat Kohli, Amit Mishra, Glenn Maxwell: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीता और RCB को उनके होम ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली। बैंगलोर ने 20 ओवर में 02 विकेट खोकर 212 रन बनाए। लखनऊ को इस सीजन की तीसरी जीत के लिए 213 रनों की दरकार है।

Faf du Plessis 1

विराट ने जड़ी फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। विराट ने 35 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। कोहली आईपीएल में अब तक 13 टीम के खिलाफ 50 प्लस स्कोर बना चुके हैं। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैंगलोर का पहला विकेट गिरा। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विराट कोहली कैच आउट हुए। अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। विराट ने 44 गेंदों में 61 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। 

virat kohli 4

फाफ ने भी लगाया अर्धशतक

इसके बाद फाफ ने भी 35 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। इसके बाद मैक्सवेल भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्कवुड ने मैक्सवेल को बोल्ड किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 59 रन बनाए। फाफ 49 गेंदों पर 79 रन और दिनेश कार्तिक 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से अमित मिश्रा और मार्क वुड को 1-1 सफलता मिली। 

amit mishra

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

Glenn Maxwell

  • लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें: Rinku Singh की पारी के मुरीद हुए KKR के हेड कोच, बोले- शास्त्री-मियांदाद के बाद...

ये भी पढ़ें: Rinku Singh के लिए आसान नहीं था यह सफर, मुफलिसी में बीता बचपन; पोछा लगाने तक का काम किया

Latest Stories