/sportsyaari/media/media_files/2024/12/31/9IvPhapFMbJVokA9zhbb.jpg)
Sam Konstas to Become Youngest Cricketer to Play at SCG IND vs AUS 5th TEST Sydney
Sam Konstas to Become Youngest Cricketer to Play at SCG IND vs AUS 5th TEST Sydney: 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने मेलबर्न में हुए भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। पहले ही मैच में अपनी धुआंधार बैटिंग से गरदा उड़ाने वाले कोंस्टस एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे है। पहले ही मैच में अपनी धुआंधार बैटिंग से गरदा उड़ाने वाले कोंस्टस एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे है और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा।
Sam Konstas to Become Youngest Cricketer to Play at SCG IND vs AUS 5th TEST Sydney:
कोंस्टस इससे पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटरों में से एक बन चुके हैं। वो अगर सिडनी टेस्ट खेलते हैं तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने पहला मैच सन 1882 यानी आज से 142 साल पहले होस्ट किया था।
अगर कोंस्टस भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें मैच में खेलते हैं तो वो 19 साल 93 दिन की उम्र में मैदान में उतरेंगे। यह भी एक खास तथ्य है कि कोंस्टस सिडनी में ही जन्मे और यहीं पर पले-बड़े हैं। वो अब भी सिडनी के हर्ट्सविल इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। सिडनी के मैदान में उतरते ही वो सबसे युवा प्लेयर्स की लिस्ट में जर्विस हैजलिट को पीछे छोड़ देंगे। हैजलिट ने 19 साल 100 दिन की उम्र में सिडनी के मैदान पर पहला मैच खेला था।
आज तक सिर्फ चार 19 वर्षीय खिलाड़ी ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोई टेस्ट मैच खेले हैं। जर्विस हैजलिट (1907), जॉन कॉटम (1887), जेजे फेरिस (1887) और क्रेग मैकडरमोट (1984) हैं। याद दिला दें कि सचिन तेंदुलकर ने मात्र 18 साल की उम्र में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शतकीय पारी खेली थी।
Read More Here:
R Ashwin ने BBL में हुए मांकडिंग विकेट पर दी प्रतिक्रिया, देखें मजेदार वीडियो
जस्सी के जैसे ही हैं जूनियर बुमराह, Jasprit Bumrah की शेयर की खूबसूरत तस्वीर: देखें पोस्ट
Top 5 in 2024: किस गेंदबाज ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप 5 की लिस्ट में कौन है शामिल!