Table of Contents
BCCI के द्वारा 20 अप्रैल को 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया गया हैं। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई को कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें अलग-अलग श्रेणी में सभी खिलाड़ियों का बाटा गया हैं।
इस लिस्ट में सभी श्रेणी में 34 खिलाड़ियों को फॉर्मेट और उनके स्टैट्स के हिसाब से बाटा गया है जिसमें BCCI ने इस बार ए+ के श्रेणी में कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं। इस श्रेणी के पीछे सबसे बड़ी वजह खिलाड़ियों की सालाना सैलरी हैं।
कौनसी श्रेणी को मिलते है कितने रूपए:
BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की जाए तो ए+ के श्रेणी वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़. ए श्रेणी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी श्रेणी वाले खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ और सी श्रेणी वाले खिलाड़ियों को साल में 1 करोड़ रूपए मिलते हैं।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी:
इस बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हुई हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को पिछले बार शामिल नहीं किया गया था लेकिन इस बार उनकी वापसी हुई थी। वहीं ऋषभ पंत को भी बी श्रेणी से ए श्रेणी में भेजा गया हैं।
BCCI ने इन खिलाड़ियों को दिया है मौका:
इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौक़ा मिला है जहाँ इस बार सरफ़राज़ खान ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को शामिल किया गया हैं। इन खिलाड़ियों को श्रेणी सी में रखा गया हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।