Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के भगवान ने लगाया अब तक का सबसे धीमा 'अर्धशतक', पढ़ें उनके खास रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज 50वां बर्थडे है। इस खास अवसर पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनेता तक सभी क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: Image Credit- MI Twitter

Sachin Tendulkar Birthday: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज 50वां बर्थडे है। इस खास अवसर पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड और राजनेता तक सभी क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई रिकॉर्ड्स (Sachin Tendulkar Records) बनाए। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar Career) की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जो आज भी बरकरार हैं।

तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड्स 

  • सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। वह 24 साल तक क्रिकेट खेले। यह एक बड़ा रिकॉर्ड है, इसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 इंटरनेशनल टेस्‍ट मैच खेले हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह सर्वाधिक वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने अपने करियर में 463 एकदिवसीय मुकाबले खेले। 
  • सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 हजार 357 रन बनाए हैं। अन्य कोई बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है। उन्होंने टेस्ट में 15 हजार 921 रन, वनडे में 18 हजार 426 रन और टी20 में 10 रन बनाए हैं। वह वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 
  • तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं। उन्होंनें टेस्ट क्रिकेट में में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। उनके बाद विराट कोहली ने 75 सेंचुरी और रिकी पोंटिंग ने 71 शतक लगाए हैं। 
  • सचिन तेंदुलकर शतक के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 164 फिफ्टी जड़ी हैं।
  • सचिन तेंदुलकर को वनडे में सबसे ज्यादा (62) मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (47) हैं। 
  • सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा 4076+ चौके लगाए हैं। उन्होंने वनडे में 2 हजार 16 और टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार 58 बाउंड्री लगाई हैं।
  • क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन में वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था। 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में उन्होंने नाबाद 200 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 25 चौके और तीन छक्‍के लगाए थे। हालांकि बाद में कई खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया।

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

ये भी पढ़ें: IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने Rohit Sharma, कोहली-धोनी बहुत पीछे

Latest Stories