भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में टेस्ट सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से ये सीरीज भी काफी अहम हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका को क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को एक मुकाबला जीतने की जरुरत है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कमाल का हैं और पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कमाल का रहा हैं।
पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कमाल की पोजीशन:
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका की टीम काफी अच्छी स्तिथि में हैं। इस मुकाबले को वें जीतने की प्रबल देवदार मानी जा रही हैं।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के वक़्त दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की टीम 3 रनों से पीछे हैं और उन्होंने 3 विकेट गवा दिए हैं। पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पीछे नज़र आ रही हैं और वें इस मुकाबले को गवा सकते हैं।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 211 रन बना दिए थे लेकिन इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रनों की लीड हासिल कर ली थी। इसके बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना पाई हैं।
साउथ अफ्रीका करेगी फाइनल के लिए क्वालीफाई:
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। वें अगर पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला जीत जाते है तो आधिकारिक तौर पर वें फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
Read More Here:
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के दौरान अब बवाल नहीं कर पाएंगे खालिस्तानी, MCG ने उठाया ये बड़ा कदम