'ये मैच हम जीत सकते थे लेकिन ...', हार के बाद सामने आया Sanju Samson का रिएक्शन

आरसीबी ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान की टीम अंत में लक्ष्य पाने से चूक गई और 7 रनों से ये मैच हार गई। मैच के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson)ने हार के कारणों पर बात की।  

New Update
Sanju Samson

Image Credit IPL /BCCI

IPL 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से हुआ। RR Vs RCB मैच बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 7 रन से जीत हासिल की। 190 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। 

इससे पहले RR ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। आरसीबी ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान की टीम अंत में लक्ष्य पाने से चूक गई और 7 रनों से ये मैच हार गई। मैच के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson)ने हार के कारणों पर बात की।  

ये भी पढ़ें: येलो जर्सी में आग उगल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, WTC Final के लिए जगह लगभग पक्की!

मैच के बाद संजू का रिएक्शन 

GT vs RR 1

मैच के बाद बोलते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा "मुझे लगता है कि जब आप इस मैदान पर खेल रहे होते हैं, तो 10, 12, या 13 रन प्रति ओवर का भी पीछा किया जा सकता है। यह रन रेट इस मैदान पर प्राप्त किया जा सकता है। आम तौर पर हेटमायर हमारे लिए ऐसा करता भी है, लेकिन आज उसका ऑफ डे था। क्रिकेट में एक शॉट यहां और वहां आपके लिए रिजल्ट बदल देता है।" 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को नहीं फलता 23 अप्रैल... फिर गोल्डन डक पर आउट, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

आगे कप्तान संजू ने कहा "खेल के हिसाब आपकी सोच बदलती रहती है। यह इस बात पर निर्भर करता है, कि उस दिन विकेट कैसा खेलता है। हम उस समय पर परिस्थिति देखकर फैसला करते हैं, जब विकेट गिरता है। अश्विन ने अपने अनुभव के साथ पिछले कुछ मैचों में दबाव के क्षणों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अहमदाबाद खेल में उनका एक छक्का और एक चौका निर्णायक रहा था।" 

ये भी पढ़ें: धनश्री को डेट किए बिना ही शादी करना चाहते थे चहल, जानिए कैसे लव स्टोरी में बदली इनकी केमिस्ट्री

अंत में RR के कप्तान सैमसन ने कहा "हमें लगा कि हम अश्विन के अनुभव पर भरोसा कर सकते हैं, इसीलिए अश्विन को होल्डर से पहले भेजा। आईपीएल के खेल में जीत और हार बहुत कम अंतर से होती है, हमें छोटे-छोटे बॉक्स चेक करते रहने पड़ते हैं, हमें उन सभी को चेक करते रहने की जरूरत होती है। अगर हमें लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है, तो हमें अपनी रणनीति के बारे में सोचने और अगले गेम में मजबूती से वापसी करने की जरूरत है।"

Latest Stories