RR Team Rajasthan Royals Best Playing 11 for IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च 2025 को होगी, और हाल ही में 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन ने सभी टीमों की रणनीतियों और तैयारी को साफ कर दिया है। इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ऑक्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक मजबूत और संतुलित स्क्वॉड तैयार किया है। उनकी टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे वे इस सीजन में खिताब के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
RR Team Rajasthan Royals Best Playing 11 for IPL 2025
राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड:- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, माहेश थीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, आकाश माधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युधवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर और अशोक शर्मा।
संभावित प्लेइंग 11:
1. यशस्वी जायसवाल
2. संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
3. नितीश राणा
4. रियान पराग
5. ध्रुव जुरेल
6. शिमरोन हेटमायर ✈️
7. वानिंदु हसरंगा ✈️
8. जोफ्रा आर्चर ✈️
9. माहेश थीक्षणा ✈️
10. आकाश माधवाल
11. संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे
राजस्थान खिताब जीतने की संभावना!
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के पास संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है। अगर उनके प्रमुख खिलाड़ी सीजन में फिट और फॉर्म में रहते हैं, तो यह टीम किसी भी विपक्षी को हराने का दम रखती है। कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व और सही रणनीति के साथ, राजस्थान रॉयल्स 2025 का खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।