Table of Contents
Royals suffer major setback amid IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के दूसरे चरण में एक के बाद एक बदवाल देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन दूसरे चरण में कई टीमों में बदलाव होते देखा जा सकता है। इसी बीच आईपीएल के इस सीजन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने सफर को खत्म करने वाली रॉयल्स फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएल से हटकर दूसरी टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग में रॉयल्स फ्रेंचाइजी में बड़ा चेंज देखने को मिला है।
जेसन होल्डर ने छोड़ा बारबाडोर Royals का साथ
जी हां... कैरेबियन प्रीमियर लीग की रॉयल्स फ्रेंचाइजी (Royals) यानी बारबाडोर रॉयल्स की टीम में एक खिलाड़ी ने 13 साल बाद टीम का साथ छोड़ दिया है। जहां वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने टीम का साथ छोड़ दिया है। बारबाडोस रॉयल्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस टीम से अलग होकर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियाट्स की टीम से खेलने का फैसला किया है।
CPL में जेसन होल्डर बने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियाट्स का हिस्सा
जेसल होल्डर का 13 साल बाद बारबाडोस रॉयल्स से नाता टूटा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ट्रेड और ट्रांसफर नियमों के तहत टीमों में बदलाव हुआ है। इसी बदलाव के तहत जेसन होल्डर को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियाट्स को बारबाडोस रॉयल्स के साथ ट्रांसफर कर लिया। उन्होंने इसके साथ ही रॉयल्स की टीम से खेल रहे एलिक अथानाजे को भी अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। तो वहीं शेरफन रदरफोर्ड अब बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
जेसन होल्डर 13 साल तक बारबाडोस रॉयल्स का रहे हिस्सा
वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे जेसन होल्डर कैरेबियन प्रीमियर लीग के 2013 में शुरू होने के बाद से ही बारबडोस रॉयल्स (Barbados Royals) की टीम से खेल रहे हैं। इस दौरान होल्डर के रहते हुए इस टीम ने 2014 और 2019 में खिताब जीता। सबसे खास बात ये रही कि 2019 में चैंपियन बनने वाली रॉयल्स टीम की कमान जेसन होल्डर के हाथों में ही थी। जेसन होल्डर ने बारबाडोस के लिए 104 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 97 विकेट लेने के साथ ही 1169 रन भी बनाए।