RIYAN ऑरेंज कैप की रेस में शामिल;PATEL है PURPLE CAP की रेस में आगे

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच मैच के बाद की तरह ही बनी रही। संजू सैमसन और रियान पराग ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन ली है।

New Update
WhatsApp Image 2024-05-17 at 12.50.25.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुका है। कल हैदराबाद और गुजरात के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसलिए कोई गेंद नहीं खेली गई और ऑरेंज कैप और पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच मैच के बाद की तरह ही बनी रही। संजू सैमसन और रियान पराग ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन ली है।

IPL 2023 Orange and Purple Cap | आरसीबी विरुद्ध चेन्नई सामन्यानंतर ऑरेन्ज  आणि पर्पल कॅप कुणाकडे? - Marathi News | Ipl 2023 orange cap purple cap in  marathi most runs wicket taker

ऑरेंज कैप की बात करें तो विराट कोहली 13 मैचों में 155 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाकर टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ आते हैं जिन्होंने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं। ट्रैविस हेड इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं। रियान पराग ने 13 मैचों में 531 रन बनाए हैं और चौथे नंबर पर हैं। पाँचवे स्थान पर आते है साई सुदर्शन जिन्होंने 12 मैचों में 527 रन बनाए हैं।

Virat Kohli: IPL 2024: ''Don't Get Too Excited'', Virat Kohli Sends Message  To RCB Fans After Claiming Orange Cap | Cricket News - Times Now

हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट लिए और 22 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है। जबकि बुमरा 20 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। नंबर 3 अभी भी वही है जहां हमारे पास वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 18 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल इस क्रम पर आए हैं और उन्होंने 17 विकेट लिए हैं और रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। नंबर 5 पर हमारे पास दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद हैं जिन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।

Tanuj Singh on X: "Harshal Patel Won the Purple Cap of this IPL 2021  season. https://t.co/oaSKacITFO" / X

आज का मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है वहीं लखनऊ भी किसी तरह से रेस से बाहर हो गई है। वानखड़े में दोनों टीमें खेलेंगी सीजन का आखिरी मैच l

 

Read more here : 

क्या नहीं दिखेंगे ROHIT अगले साल MI में; ROHIT का अंतिम मुकाबला ?

TOP 5 COMEBACKS OF RCB IN IPL HISTORY

ऐसे खेलेगा CSK QUALIFIER 1 जानिए पूरा समीकरण

RCB vs CSK मैच से पहले धोनी-विराट की खास तैयारी, प्रैक्टिस में दिखा अनोखा अंदाज

Latest Stories