Rahul Dravid: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कैप्टन और कोच राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए बधाई दी। द्रविड़ का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। वहीं जब उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली, तो भारत को विश्व कप जिता दिया। आगे इस आर्टिकल में हम उनके कुछ आंकड़ों और कारनामों की चर्चा करने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
बेहद सफल रहा Rahul Dravid का क्रिकेट करियर
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम में "द वॉल" के नाम से जाना जाता है। जब उनके समकालीन बैटर आक्रामक शैली अपना रहे थे, उन्होंने अपनी डिफेंस को अपनी ताकत बनाई। बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 509 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। इसमें द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज है। साथ ही उनके बल्ले से 48 शतक निकले।
भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर के मौजूद होने के चलते राहुल द्रविड़ को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। हालांकि वह किसी अन्य टीम से खेल रहे होते, तो उनका कद भी सचिन से कम नहीं होता। राहुल न केवल एक अच्छे खिलाड़ी रहे, बल्कि कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दिया।
उनकी कप्तानी में भारत का विदेशों में जीतना पहले से ज्यादा हो गया। साथ ही उनकी कैप्टेंसी में महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, इरफान पठान जैसे यंग्सटर्स को ऊभरने व तैयार होने का मौका मिला। द्रविड़ ने सभी फॉर्मैट को मिलाकर कुल 104 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की। इसमें से 50 मैचों में भारत को जीत मिली। वहीं 39 में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे।
जब राहुल द्रविड़ भारत के कोच नियुक्त किए गए, तब उन्होंने अपने मार्गदर्शन में मेन इन ब्लू को टी20 विश्व कप 2024 जिताने के अलावा 2023 विश्व कप के फाइनल तक लेके गए।
यहां देखें पोस्ट:
5️⃣0️⃣9️⃣ international games 👌
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
2️⃣4️⃣2️⃣0️⃣8️⃣ international runs 👍
4️⃣8️⃣ hundreds 💯 in international cricket
Here’s wishing Rahul Dravid - former Indian Cricket Team captain and the Head Coach of #TeamIndia's 2024 ICC Men's T20 World Cup-winning team - a very Happy Birthday 👏 🎂 pic.twitter.com/qv6zSDTKxj
Read More Here: