खिलाड़ी, कप्तान और कोच, तीनों में अव्वल रहे Rahul Dravid, 51वें जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़े दिलचस्प आंकड़े

Revisit Rahul Dravid's interesting career on his 51st birthday: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कैप्टन और कोच राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए बधाई दी।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Revisit Rahul Dravid's interesting career on his 51st birthday

Revisit Rahul Dravid's interesting career on his 51st birthday

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rahul Dravid: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कैप्टन और कोच राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बीसीसीआई ने दिग्गज क्रिकेटर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए बधाई दी। द्रविड़ का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। वहीं जब उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली, तो भारत को विश्व कप जिता दिया। आगे इस आर्टिकल में हम उनके कुछ आंकड़ों और कारनामों की चर्चा करने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

बेहद सफल रहा Rahul Dravid का क्रिकेट करियर

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम में "द वॉल" के नाम से जाना जाता है। जब उनके समकालीन बैटर आक्रामक शैली अपना रहे थे, उन्होंने अपनी डिफेंस को अपनी ताकत बनाई। बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 509 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। इसमें द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज है। साथ ही उनके बल्ले से 48 शतक निकले।

भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर के मौजूद होने के चलते राहुल द्रविड़ को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। हालांकि वह किसी अन्य टीम से खेल रहे होते, तो उनका कद भी सचिन से कम नहीं होता। राहुल न केवल एक अच्छे खिलाड़ी रहे, बल्कि कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दिया।

उनकी कप्तानी में भारत का विदेशों में जीतना पहले से ज्यादा हो गया। साथ ही उनकी कैप्टेंसी में महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, इरफान पठान जैसे यंग्सटर्स को ऊभरने व तैयार होने का मौका मिला। द्रविड़ ने सभी फॉर्मैट को मिलाकर कुल 104 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की। इसमें से 50 मैचों में भारत को जीत मिली। वहीं 39 में हार और 11 मैच ड्रॉ रहे।

जब राहुल द्रविड़ भारत के कोच नियुक्त किए गए, तब उन्होंने अपने मार्गदर्शन में मेन इन ब्लू को टी20 विश्व कप 2024 जिताने के अलावा 2023 विश्व कप के फाइनल तक लेके गए।

 

यहां देखें पोस्ट:

 

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी

Latest Stories