'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान (Rashid Khan) की जमकर तारीफ की है। भज्जी के अनुसार, राशिद एक अलग लीग के खिलाड़ी हैं। IPL 2023 में राशिद खान ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 

'वह एक अलग लीग का खिलाड़ी हैं', टर्बनेटर ने बांधे Rashid Khan की तारीफों के पुल

Rashid Khan, image twitter

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान (Rashid Khan) की जमकर तारीफ की है। भज्जी के अनुसार, राशिद एक अलग लीग के खिलाड़ी हैं। IPL 2023 में राशिद खान ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 

टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उन्होंने बड़ा रोल प्ले किया। 15 मैचों में अभी तक वह 19 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट से कुल 25 विकेट झटक चुके हैं। पर्पल कैप  की रेस में राशिद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

गेंद से अलावा बल्ले से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। 7 पारियों में राशिद ने 223.21 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 125 रन बनाए। क्वालीफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स से खिलाफ उनके बल्ले से 16 गेंदों पर 30 रन देखने को मिले थे। इतना ही नहीं वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद ने केवल 32 गेंदों पर नाबाद 79 रन का योगदान दिया था। इस पारी में उन्होंने रिकॉर्ड 10 छक्के जड़े थे।

ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें

gt

टर्बनेटर ने की तारीफ 

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने राशिद खान की जमकर तारीफ की है। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर उन्होंने कहा, 

"राशिद खान एक अलग लीग का खिलाड़ी है। वह एक साथ कई विकेट लेता है, वह रन बना रहा है, वह एक शानदार फील्डर है, और जब भी हार्दिक नहीं खेलते तब वह गुजरात का नेतृत्व भी करता है। उसने सब कुछ किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुजरात टाइटंस असाधारण रूप से भाग्यशाली है जिनके पास राशिद जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।"

फिंच ने भी की तारीफ

दूसरी ओर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि टाइटन्स के पास एक शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है, क्योंकि मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने टीम के लिए बहुत अच्छा काम किया है। फिंच के अनुसार, 

"जीटी को हराना आसान नहीं है। उनके पास राशिद खान के रूप में एक विश्व स्तरीय गेंदबाज है। उनके पास हार्दिक पांड्या के रूप में एक अच्छा कप्तान है, जिन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई है। तीसरा, उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी संतुलित है।"

image credit ipl/ bcci

शमी ने भी दिखाया दम

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि जब विकेट से स्विंग मिलती है, तो मोहम्मद शमी को रोक पाना काफी मुश्किल काम है। शमी नई गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं और वह पावरप्ले के ओवरों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। अनुभवी पेसर ने अब तक 15 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। भज्जी ने कहा, 

"मोहम्मद शमी एक ऐसा गेंदबाज है जिसे हर टीम देखती है। वह एक अच्छा नई गेंद का गेंदबाज है। वह डेथ ओवरों में तेज यॉर्कर फेंकता है। उसके पास एक शानदार सीम स्थिति है और स्विंग होने पर वह एक अजेय गेंदबाज बन जाता है।"

ये भी पढ़ें- अब बल्ले से भी दिखेगा शमी का जलवा, नेट्स पर लगाए तूफानी शॉट्स- VIDEO

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम

नवीनतम कहानियां