Table of Contents
PSL 2025 Schedule: भारत में चल रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का जश्न सभी फैंस मना रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर शाम आईपीएल के नाम जा रहा है। तो वहीं अब पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के 10वें सीजन की शुरुआत कल यानी 11 अप्रैल को होने जा रही है। जहाँ भारत में 22 मार्च को आईपीएल का 18 वां सीजन शुरू हुआ जो की 25 मई को ख़त्म होगा वहीं 11 अप्रैल से PSL का 10 वां सीजन शुरू होने जा रहा है जिसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा।
इस साल दोनों ही लीग के बीच बेहतरीन टक्कर देखने को मिलेगी क्यों कि दोनों ही लीग का समय आपस में टकराने वाले है। यह तकरार फैंस को रोमांच से पूरी तरह से भर देगा। आइए जानते हैं PSL से जुड़ी हर एक जानकारी।
इस्लामाबाद और लाहौर के बीच होगा पहला मुकाबला (PSL 2025 Schedule)
22 मार्च को आईपीएल में पहला मुकाबला कोलकाता और बैंगलुरु के बीच देखने को मिला था वैसे ही PSL में 11 अप्रैल को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच होगा। दोनों ही टीमें पाकिस्तान के रावलपिंडी में आमने सामने होंगे। इस दौरान शाहीन अफरीदी और शादाब खान इस कमान को संभालते हुए नज़र आने वाले हैं।
18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा फाइनल (PSL 2025 Schedule)
बता दें हर बार की तरह इस सीजन भी 6 टीमें (लाहौर कलंदर्स, पेशावर जल्मी, क्वेटा ग्लेडिएटर्स, मुल्तान सुल्तान्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स ) PSL 2025 में हिस्सा ले रही हैं। यह सभी टीमें पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसी जगहों पर अपने मैच खेलने वाले हैं। इस पुरे सीजन 34 मैच होंगे, जिनमें से 30 लीग स्टेज के होंगे। इस बार का फाइनल मुकाबला 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
जैसे आईपीएल 7:30 बजे शुरू होती है वैसे ही PSL भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होंगे। अगर डबल हेडर की बात करें तो जब आईपीएल में एक दिन दो मैच खेले जाते है उस दिन पहला मैच 3:30 बजे शुरू होता है। वैसे ही अगर दिन में दो मैच है PSL में तो भारतीय समयानुसार पहला मैच 8:30 बजे शुरू होगा।
Mark your calendars! 🗓️
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 28, 2025
The #HBLPSLX schedule is HERE! ⚡
Read more: https://t.co/Nh5xUOkEYA
Which match are you hyped for? 🤩#HBLPSL10 l #DECADEOFHBLPSL pic.twitter.com/qAlmbWqt1R
भारतीय समयानुसार PSL का पूरा शेड्यूल यहां (PSL 2025 Schedule)
11 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 9:00 PM
12 अप्रैल: पेशावर जल्मी बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स (रावलपिंडी) 2:30 PM
12 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (कराची) 7:30 PM
13 अप्रैल: क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
14 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जल्मी (रावलपिंडी) 8:30 PM
15 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स (कराची) 8:30 PM
16 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
18 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स (कराची) 8:30 PM
19 अप्रैल: पेशावर जल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
20 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (कराची) 8:30 PM
21 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम पेशावर जल्मी (कराची) 8:30 PM
22 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान्स बनाम लाहौर कलंदर्स (मुल्तान) 8:30 PM
23 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (मुल्तान) 8:30 PM
24 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जल्मी (लाहौर) 8:30 PM
25 अप्रैल: क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम कराची किंग्स (लाहौर) 8:30 PM
26 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (लाहौर) 8:30 PM
27 अप्रैल: क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम पेशावर जल्मी (लाहौर) 8:30 PM
29 अप्रैल: क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (लाहौर) 8:30 PM
30 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
1 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम कराची किंग्स (मुल्तान) 2:30 PM
1 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स (लाहौर) 7:30 PM
2 मई: पेशावर जल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
3 मई: क्वेटा ग्लेडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
4 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स (लाहौर) 8:30 PM
5 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जल्मी (मुल्तान) 8:30 PM
7 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
8 मई: पेशावर जल्मी बनाम कराची किंग्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
9 मई: पेशावर जल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
10 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स (मुल्तान) 2:30 PM
10 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स (रावलपिंडी) 7:30 PM
13 मई: क्वालीफायर (रावलपिंडी) 8:30 PM
14 मई: एलिमिनेटर 1 (लाहौर) 8:30 PM
16 मई: एलिमिनेटर 2 (लाहौर) 8:30 PM
18 मई: फाइनल (लाहौर) 8:30 PM
Read More :
RCB के खिलाफ आग उगलता है KL Rahul का बल्ला, खूब करते हैं बेंगलुरु के गेंदबाजों की कुटाई, देखें आंकड़े
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।