PREITY ZINTA को पसंद है VIRAT KOHLI की ये खूबी...

विराट जो आईपीएल 2024 में हाईएस्ट रन स्कोरर भी है l जब एक फैन ने प्रीति जिंटा से विराट के बारे में पुछा तो उन्होंने बताया की उनको उनकी मैदान पर आक्रामकता अच्छी लगती है l Cricket l IPL 2024

WhatsApp Image 2024-05-07 at 12.25.00.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की अपने X अकाउंट पर तारीफ की l विराट जो IPL 2024 में हाईएस्ट रन स्कोरर भी है l जब एक फैन ने प्रीति जिंटा से विराट के बारे में पुछा तो उन्होंने बताया की उनको उनकी मैदान पर आक्रामकता अच्छी लगती है l

फील्ड पर उनकी आक्रामकता...विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गईं प्रीति जिंटा  | Preity zinta Praises virat kohli says she love his on field aggression |  TV9 Bharatvarsh

प्रीति जिंटा ने विराट के लिए कहा,' मुझे उनकी मैदान पर आक्रामकता और जीतने की उनकी इच्छा बहुत पसंद है। मुझे उनका परिवार और उनके डांस मूव्स बहुत पसंद हैं। जब वह पहली बार आईपीएल में आए थे तो मैंने उनके बहुत सारे डांस मूव्स देखे थे।" प्रीति जिंटा को विराट के डांस मूव्स भी काफी पसंद है l 

पंजाब और बैंगलोर दोनों ही टीमों का परफॉरमेंस आईपीएल 2024 में निराशाजन रहा है और पंजाब किंग्स 11 में से 4 मुकाबले जीती है वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 11 में से 4 मुकाबले जीती है l दोनों ही टीमों का प्लेऑफ में जाना बहुत मुश्किल है और दोनों का इस आईपीएल 2024 का सफर भी लीग स्टेज के बाद ख़त्म हो जाएगा l

पंजाब के मैच के दौरान प्रीति जिंटाअक्सर स्टैंड्स पर खड़ी दिखाई देती है और उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी अपने विचार प्रकट किये है और बोला वह प्रतिभा का पावरहाउस हैं l साथ ही में वहीं धोनी को पंजाब के साथ जोड़ने पर उन्होंने लिखा था, ''हर कोई उन्हें चाहता है, हर कोई उनका प्रशंसक है, यहां तक ​​कि मैं भी. पिछले मैच में मैं चाहती थी कि  MS Dhoni कुछ रन बनाएं और हम मैच जीत जाएं. लेकिन हम भी नहीं जीत पाए.'' मैच में न ही धोनी ने रन बनाए। केवल अच्छी बात यह थी कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने सीएसके को कम रनों पर रोक दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।

 

Read more here : 

BCCI उपाध्यक्ष RAJEEV SHUKLA T20 WORLD CUP TERROR THREAT पर बयान

KKR की टीम पर बड़ी मुसीबत- खराब मौसम के कारण फ्लाइट में प्रॉब्लम- IPL

ORANGE CAP की रेस में TRAVIS HEAD, BUMRAH के पास PURPLE CAP!

DC VS RR MATCH PREVIEW- DC के लिए DO-OR-DIE मैच।

#ROHIT SHARMA #Preity Zinta #MS Dhoni #Virat Kohli #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe