24 वर्ष के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी की हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया हैं। पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहला शतक जड़ दिया हैं।
उन्होंने महज़ 39 गेंदों में ही शतक जड़कर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। उनके इस पारी की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इसके अलावा उन्होंने और भी काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं।
Preity Zinta ने मनाया जश्न:
प्रियांश आर्या की इस बेहतरीन पारी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं जहाँ इस मुकाबले को देखने के लिए टीम की मालकिन प्रीती जिंटा भी मैदान में मौजूद थी। उनके शतक के पूरा होने के बाद स्टैंड्स में मौजूद Preity Zinta ने भी उछल कर जश्न मनाया था। वहीं प्रियांश आर्या के इस सफलता के पीछे प्रीती जिंटा का भी काफी बड़ा हाथ रहा हैं।
Preity Zinta का काफी बड़ा रोल:
आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या को खरीदा था। इस नीलामी में टीम ने उन्हें खरीदने के लिए एड़ी छोटी का जोड़ लगा दिया था। हालाँकि उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने भी काफी कोशिश की थी।
पंजाब किंग्स ने अंत में जाकर 3.80 करोड़ में प्रियांश आर्या को खरीदा था। वहीं एक ऐसा समय भी आया था पंजाब किंग्स उनके ऊपर आगे बोली लगाने के संकोच कर रही थी लेकिन तब ही Preity Zinta अपनी सीट से उठी थी और उन्होंने बोली लगाने पर जोड़ दिया था जिसके बाद ही वें पंजाब किंग्स की टीम में आ पाए थे।
Priyansh Arya की शानदार कहानी:
प्रियांश आर्या के करियर के बारे में बात की जाए तो वें दिल्ली के रहने वाले हैं। पिछले साल हुए दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंदों में 6 छक्कें लगाने की वजह से वें काफी चर्चा में आए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 शतक की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाया था।
Read more:
GT vs RR Prediction: गुजरात और राजस्थान में किसकी होगी जीत, मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।