दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिलिप साल्ट (Philips Salt) दोनों ने अपनी जगह इस साल ऑरेंज कैप की रेस में बना ली है l इस आर्टिकल में हम ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट को देखेंगे l
विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 में ऑरेंज कैप की लिस्ट में प्रथम स्थान पर है l उन्होंने अभी तक 10 मैच में 500 रन बनाए है l दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आता है जिन्होंने 9 मैच में 447 रन बनाए है I साई सुदर्शन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है जहा उन्होंने 10 मैच में 418 रन बनाए है I
इस लिस्ट में अब ऋषभ पंत का नाम चौथे स्थान पर आ चूका है जहा उन्होंने 11 मैच में 398 रन बनाए है l फिलिप साल्ट का नाम पांचवे नंबर पर है जहा साल्ट ने 9 मैच में 392 रन बनाए है l
बात करे पर्पल कैप की तो पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) का नाम आता है I बुमराह ने 9 मैच में 14 विकेट अपने नाम की है I दूसरे नंबर पे मुस्ताफ़िज़ुर रहमान का नाम आता है जिन्होंने 8 मैच में 14 विकेट ली है I हर्षल पटेल का नाम तीसरे नंबर पर आता है जहा उन्होंने 9 मैच में 14 विकेट ली है I चौथे नंबर पर आते है माथीशा पथिराना जिन्होंने 6 मैच में 13 विकेट ली है I इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते है नटराजन जिन्होंने 7 मैच में 13 विकेट ली है l
आईपीएल के अभी कई मुकाबले बचे है ऐसे में इन दोनों लिस्ट में कई उतार चढाव भी देखने को मिल सकते है I
Read more here:
INDIA T20 WORLD CUP SQUAD से जुडी तमाम UPDATES
DHONI के चक्कर में FAN ने किया GIRLFRIEND से BREAK-UP
IPL 2024: "शेर का जिगर चाहिए होता है, स्ट्राइक रेट नहीं" Kohli को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान
कब आएगा स्क्वाड, क्या होगी T20 World Cup की टीम इंडिया जानें पूरी खबर