T20 World Cup 2024 से जुडी कोई न कोई ख़बर रोज़ सामने आ रही है l वर्ल्ड कप को बस अब एक महीना बचा है और न्यूज़ीलैंड पहली टीम बनी जिसने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है l
हर एक भारतीय फैन भारत के स्क्वाड को जानने के लिए उक्शुक है और ऐसे में भारतीय स्क्वाड से जुडी तमाम जानकारी सामने आयी है l
भारत का T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड चुनने के लिए आज अहमदाबाद में दोपहर के 12 बजे मीटिंग रखी गयी है जहा अंतिम स्क्वाड चुना जाएगा और इसकी घोषणा संभावित तौर से 2 मई को मुंबई में की जायेगी l
इसी के साथ हार्दिक पंड्या को उप कप्तान से भी शायद हटा दिया जाएगा और उनकी जगह ऋषभ पंत को नया उप कप्तान चुना भी जा सकता है l स्पिन गेंदबाज़ी की बात करे तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा l
शिवम् दुबे जिन्होंने आईपीएल के दो सीजन में काफी अच्छा परफॉर्म किया है उनका भी नाम T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल हो सकता है l उन्होंने इंडिया बनाम अफगानिस्तान के साथ T20 सीरीज में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था l
बैक अप खिलाड़ी के लिए ओपनर या तेज गेंदबाज़ का भी नाम हो सकता है l विकेट कीपर के चयन में पंत का नाम आगे है पर सेलेक्टर्स एक और विकेट कीपर चुनना चाहते है l विकेट कीपर के लिए ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है जिन्होंने अभी इंडिया बनाम इंग्लैंड की सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए काफी उम्दा परफॉर्म किया था l
भारत की स्क्वाड कुछ इस प्रकार से हो सकती है (INDIA'S PROBABLE SQUAD) : रोहित शर्मा, यशस्वी जैस्वाल,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, शिवम् दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई या अक्षर पटेल में से कोई एक स्क्वाड का हिंसा हो सकते है l
Read more here :
BIRTHDAY SPECIAL : ROHIT SHARMA की 5 बेहतरीन पारियां
MI VS LSG FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
IPL 2024 Points Table: KKR का Playoffs पक्का, CSK, LSG का क्या होगा?