Orange Cap and Purple Cap List After IPL 2025 51st Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच खेला गया। जो 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस दिलचस्प हो गई है। क्योंकि इन दोनों ही कैटेगरी में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी टॉप पर काबिज हो गए हैं। ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2025 के 51वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी टॉप 4 में है।

कौन है ऑरेंज कैप की रेस में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 51वें मैच के बाद गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर कब्जा कर लिया है। साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अब तक 504 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव 475 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं, जिन्होंने अब तक 470 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल 465 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में टॉप-4 में तीन बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के हैं।

कौन है पर्पल कैप की दौड़ में आगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 51वें मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 19 विकेट लिए हैं। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 16 विकेट लिए हैं। नूर अहमद 15 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं।

IPL 2025 का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 52वां मैच बेहद खास होने वाला है। क्योंकि यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। जहां बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, वह अपनी लगातार तीन हार के सिलसिले को रोकने के लिए उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कोशिश इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने की होगी।

Read More Here:

Not Out थे Shubman Gill? आउट दिए जाने के बाद अंपायर पर भड़के गुजरात टाइटंस के कप्तान, वीडियो वायरल

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।