IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल 2025 का 51वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मुकाबले में गिल ने गुजरात के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया।
GT vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद शुभमन गिल की जगह गुजरात के खिलाड़ी को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, सब रह गए हैरान

IPL 2025 GT vs SRH Player Of The Match: आईपीएल 2025 का 51वां लीग मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (GT vs SRH) खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 38 रनों से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में कप्तान शुभमन गिल ने सबस बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन स्कोर किए, लेकिन गिल की जगह गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया, जिसके बाद सब हैरान रह गए।
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन (GT vs SRH)
बता दें कि मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सिर्फ 4.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए। इसके साथ प्रसिद्ध पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं। अब तक उन्होंने 19 विकेट चटका लिए हैं।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद क्या बोले प्रसिद्ध कृष्णा? (GT vs SRH)
मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, "पर्पल कैप अलग महसूस नहीं होता है। जीतना जरूरी था। हमारे पास 2 लंबे ब्रेक थे। घर पर जीतना अहम था। लेंथ पर मेरा कंट्रोल अच्छा रहा है। जहां मैं उसके लिए टीम से बहुत सपोर्ट मिला।"
तैयारी पर बोले प्रसिद्ध कृष्णा
तैयारी को लेकर बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा, "तैयारी उसके साथ शुरू होती है कि मैं नेट्स में क्या काबू कर सकता हूं। खेल के दौरान जो करता हूं, वहीं करता हूं। पहली पारी में सभी गेंद देखते हैं अगर आपको दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी है। फिर आसपास मौजूद अनुभवी खिलाड़ियों से बात होती है, फिर सही एरिया हिट करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे कमरे में एक लाल गेंद है, उससे खेल रहा हूं। मैदान पर नहीं ला पाया। पहले इस टूर्नामेंट पर ध्यान है और फिर देखते हैं कि क्या आता है।
Read more: