WC 2023 से पहले कीवी टीम को लगा एक और झटका, Williamson के बाद Michael Bracewell भी बाहर

Kane Williamson भी इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं और उनके आगामी विश्व कप मिस करने के चांस नजर आ रहे हैं। अब ब्रेसवेल का भी विश्व कप से होना तय माना जा रहा है।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को WC 2023 से पहले एक और बुरी खबर मिली है। उसके स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) भी इंजर्ड हो गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) भी इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं और उनके आगामी विश्व कप मिस करने के चांस नजर आ रहे हैं। अब ब्रेसवेल का भी विश्व कप से होना तय माना जा रहा है। ये कीवी टीम को केन के बाद एक और बड़ा झटका होगा। 

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma के बयान पर भड़के Shastri, कहा 'उसके लिए IPL छोड़ना होगा'

माइकल ब्रेसवेल इंजरी के कारण WC 2023 से बाहर 

Image Credit ICC

ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को ये चोट इंग्लैंड में चल रही टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के दौरान वूस्टरशायर के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए लगी। ब्रेसवेल 9 जून को जब यॉर्कशायर के खिलाफ मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़े, तो उनका दाहिना पैर फंस गया था और वह बीच पिच पर ही गिर गए थे। इसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था। उनके दाईं एड़ी के ऊपर चोट लग गई थी। 

जांच से पता चला कि उन्हें इससे उबरने में कम से कम 6 से 8 सप्ताह का समय लग सकता है। इस इंजरी के लिए उनकी सर्जरी होगी, जोकि 15 जून को ब्रिटेन में ही होगी और इसके बाद से उनका रिहैब प्रक्रिया शुरू होगी। यह रिहैब प्रक्रिया काफ़ी लंबी है, जिसमें कई महीनों का टाईम लगेगा। इस कारण उनका 6 से 8 महीने के लिए मैदान से बाहर होना तय है। जिसका मतलब ये है कि वह अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से बाहर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Harry Tector बने मेंस ICC POTM, तो वहीं महिलाओं में इस खिलाड़ी ने जीता अवार्ड

अच्छा रहा है अब तक का करियर 

Image Credit ICC

ब्रेसवेल ने अपना वनडे डेब्यू इसी साल किया था और अब तक 19 वनडे मैचों में वो 42.50 की औसत से 510 रन बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में इस जनवरी में हैदराबाद में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ब्रेसवेल ने 78 गेंदों में 140 पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। ब्रेसवेल का अब तक न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। ब्रेसवेल को सर्जरी के बाद ब्रिटेन से स्वदेश लौटने में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। 

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल

कोच उनके बाहर होने से निराश 

ken 3.png

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Steed) ने उनकी इंजरी के बारे में कहा, "जब कोई खिलाड़ी किसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता से पहले चोटिल हो जाता है तो आपको उसके लिए बुरा लगता है। वह एक टीम मैन हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) में डेब्यू करने के बाद उनके 15 महीने शानदार रहे हैं।"

ये भी पढ़ेंः Athlete Tory Bowie की मौत के कारण का हुआ खुलासा, हैरान करने वाली वजह आई सामने

आगे टीम के कोच स्टीड ने कहा  "उनके पास बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग में शानदार क्षमता है और वह भारत में होने वाले विश्व कप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते थे। माइकल ब्रेसवेल अभी ख़ुद भी निराश हैं, लेकिन उन्हें पता है कि चोट खेल का हिस्सा होता है और उनका सारा ध्यान अभी इससे उबरने पर है।"

Latest Stories